क्षेत्रीय
24-Apr-2021

शिवपुरी जिले में बढ़ते कोरोना केसों के बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में 100 बिस्तरीय कोविड आईसोलेशन वार्ड खुलवाने की व्यवस्था की है। इस आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ शनिवार को प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने किया। इस मौके पर सिंधिया समर्थक भाजपा नेता मौजूद रहे।इस वार्ड के खुल जाने से यहां पर कोविड-19 के पैसेंट भर्ती किए जा सकते हैं। यहां पर पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा डॉक्टर भी नियमित चेकअप करेंगे। साथ ही यहां पर रहने वाले मरीजों को खाने-पीने की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी।


खबरें और भी हैं