क्षेत्रीय
22-Jun-2022

नगरीय निकाय चुनाव में EMS टीवी की खबर का बड़ा असर हुआ है । दरअसल EMS टीवी ने राजधानी के वार्ड 18 से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौकसे के फर्जीवाड़े को लेकर खबर को प्रमुखता से चलाया था । पंकज चौकसे ने वार्ड 18 से चुनाव लड़ने के लिए फर्जी तरीके से वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाया था । जबकि अंतिम मतदाता सूची में पंकज चौकसे का नाम नहीं था । लेकिन पंकज चौकसे ने अपने धन बल और राजनीतिक रसूख के चलते फर्जीवाड़ा कर मतदाता सूची में नाम जुड़ वाया था और भाजपा ने पंकज चौकसे पर आंख मूदकर भरोसा करते हुए उन्हें वार्ड 18 से अपना प्रत्याशी बनाया था । लेकिन जब पूरे मामले का खुलासा EMS टीवी ने किया तो भाजपा ने पंकज चौकसे जैसे फर्जी नेता का टिकट काटते हुए उनकी जगह पर अब राजू कुशवाहा को वार्ड 18 से अपना प्रत्याशी घोषित किया है । राजू कुशवाहा का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और राजधानी भोपाल के फूल माली समाज के अध्यक्ष राधेश्याम माली से होगा ।


खबरें और भी हैं