क्षेत्रीय
07-Dec-2020

1. केंद्र सरकार द्वारा कृषि सुधारो को लेकर तीन अहम् विधेयक पास कराये है इन विधेयकों को वापस लेने का दबाव केंद्र सरकार पर बना रहे है।  कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य विधेयक 2020, कृषक कीमत आश्वासन समझौता एवं  कृषि सेवा पर करार विधेयक और आवश्यक वस्तु विधेयक 2020 नामक ये तीन बिल  है जिनका भारत का किसान विरोध कर रहा है। पंजाब से शुरू हुआ किसानो का विरोध  पुरे देश में देखा जा रहा है।  केंद्र सरकार की किसान विरोधी बिल को लेकर जबलपुर के दमोह नाका चौक पर प्रदर्शन किया  गया।  प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि सुधारको बिलो से भारत के किसानो को काफी नुकसान होगा। केंद्र सरकार के इन बिलो को लेकर पंजाब का किसान पिछले डेढ़ माह से विरोध कर रहा है।  पंजाब का किसान केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिलो के लेकर अब दिल्ली में डेरा जमाये हुए है।  केंद्र सरकार द्वारा लाया गया ये बिल किसानो के लिए काला क़ानून है जिसका हम विरोध कर रहे है।   2. जबलपुर की हनुमान ताल थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी हनुमान उमेश गोलानी ने बताया कि।दरअसल मुखबिर ने पुलिस को खबर दी कि मदारछल्ला निवासी सोहेल जिसकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है लेकिन उसने एक बाइक अपने पास रखी है ऐसा लगता है कि वह चोरी की है।पुलिस ने गम्भीरता से शिकायत को लिया और सोहेल के पास पहुंच गई।पुलिस ने उंससे बाइक के कागजात मांगे जो उसके पास नही थे।तफ्तीश में पता चला कि वह बाइक चोरी की है।इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चोरी की अन्य 4 बाइक बरामद की जो शहर के अलग अलग इलाको से चोरी की गई थी।बहरहाल आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बाइट उमेश गुलानी थाना प्रभारी हनुमान ताल 3. आज रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 66 के आयुष्मान वितरण के तृतीय चरण के अंतर्गत पिगरी शिवपुरी बूथ पर 50 जरूरतमंद परिवारो को आयुष्मान कार्ड पात्र लाभर्थियों/ हितग्राहियों को बाटा गया पात्र परिवारों की निजी शासकीय अस्पतालों में मुफ्त इलाज में फायदा मिलेगा ! आज के कार्यक्रम में श्री मिश्री लाल यादव जी राजकुमार बेन जी छोटे बेन जी रेखा रजक संगीता यादव जी #ज्योतिचौधरी - सुरेश कुरील पवन रजक राहुल रजक सुरेंद्र चौधरी ऋषि बेन नितिन यादव रितेश ,गोलू बेन अशोक चौधरी, और वार्ड के सभी गड़मान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रहीं !वार्ड के सभी हितग्राहियों के अच्छे स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 4. जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत महानददा स्थित खालसा कॉलेज के एक शिक्षक गौरव गुप्ता बीते 3 दिनों से लापता है पंचशील नगर रामपुर में रहने वाले शिक्षक अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकले तो थे लेकिन कोलेज नही पहुँचे, परिजनों ने शिक्षक के लापता होने की शिकायत गोरखपुर थाने में दर्ज कराई लेकिन 3 दिन बाद भी पुलिस शिक्षक का पता लगाने में नाकाम रही ऐसे में लापता शिक्षक का परिवार और हिन्दू धर्म सेना के कार्यकर्ता गोरखपुर थाने पहुँचे। धर्म सेना कार्यकर्ताओ और शिक्षक की पत्नी ने शिक्षक के लापता होने के पीछे कॉलेज प्रबंधन की संलिप्तता के आरोप लगाए है साथ ही पुलिस की करवाही पर भी सवालिया निशान खड़े किए है। हिन्दू धर्म सेना ने गोरखपुर पुलिस से शिक्षक की गुमशुदगी के मामले की निष्पक्ष जांच करने और शिक्षक का पता लगाने की मांग की है। बाईट, कीर्ति गुप्ता, पत्नी बाईट, योगेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू धर्म सेना बाईट, सारिका पांडेय, थानां प्रभारी गोरखपुर थानां 5. रांझी बड़ा पत्थर स्थित आपने सामने दो शराब दुकान होने से क्षेत्रीय महिला असुरक्षित ,आवारा तत्व महिलाओ बच्चियों से आये दिन कर रहे छेड़खानी,,क्षेत्रीय लोगो ने शराब दुकान को हटाए जाने की मांग की है,,आपको बता दे कि बड़ा पत्थर स्थित मुख्य सड़क पर दो शराब दुकान होने के चलते दिन भर आवारा तत्वों का जमावड़ा लगा होने के चलते क्षेत्र में रहने वाली माहिलाये ,बच्चियो में दहशत का माहौल व्यपात है ,शाम ढलते ही शराब के नशे में चूर आवारा तत्व सड़को पर खड़े होकर गुजरने वाली महिलाओ और बच्चियों के साथ छेड़खानी कर अभद्र भासा का प्रयोग करते है वही क्षेत्र के लोगो ने बातया की मुख्य सड़क में दो दो शराब दुकान होने के चलते यहाँ आये दिन वारदाते हो रही है,,उसके बावजूद भी प्रशाशन, शाशन किसी प्रकार का इस ओर ध्यान नही दे रही है,जबकि पूर्व में भी महिला शक्तियों द्वारा आंदोलन करते हुए शराब दुकान बंद कराए जाने की मांग की थी उसके बावजूद भी किसी प्रकार की कारवाही नही की जा रही,वही स्थानीय रहवासी चन्की ने कहा कि क्षेत्र में शराब दुकान हटाने को लेकर गयी बार शिकायत की गई बावजूद इसके कोई कार्यवाही नही की जा रही। बाइट - राहुल चंकी गुप्ता ( विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सह संयोजक ) 6. आज कैंट विधानसभा अंतर्गत कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे के निर्देशानुसार बिलहरी रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. राहुल रजक , सचिव- NSUI मध्यप्रदेश कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 58 व्यक्ति डिस्चार्ज., आज मिले 48 कोरोना संक्रमित. 7. जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 6 दिसम्बर को 58 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 576 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 48 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 58 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 835 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.27 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक चौबीस घण्टे के दौरान आये 48 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 521 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 228 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 458 रह गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 378 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये ।


खबरें और भी हैं