क्षेत्रीय
13-Mar-2021

शुक्रवार शाम को अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है । राजधानी भोपाल के समीप नरसिंहगढ़ , नजीराबाद , श्यामपुर सहित अनेक हिस्सों में जमकर ओलावृष्टि हुई । ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलते गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है । किसानों को हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वस्त किया है कि उनके रहते हुए किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने फसलों के सर्वे के निर्देश जारी कर दिए हैं । सीएम शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा कि पूरी सरकार किसानों के साथ खड़ी है । किसानों को मुआवजा से लेकर फसल बीमा तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी ।


खबरें और भी हैं