1. शहर हो या ग्रामीण अंचल घर बैठे पियक्कड़ों का शौक पूरा हो रहा है। शहर की बस्तियों, कॉलोनियों से लेकर ग्रामीण अंचल के गली कूचों में शराब बेची जा रही है। नर्मदा के तटों पर भट्टियां लगाई जा रही हैं जिससे शराब माफिया रोजाना लाखों का अवैध कारोबार कर रहे हैं। आबकारी अमले ने कटंगी के वार्ड-2 में कार्रवाई की जहां एक तस्कर ने घर में ही कलारी खोल रखी थी। तस्कर को गिरफ्तार कर कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया। आबकारी अमले ने कटंगी में तस्कर के रहवासी मकान में दबिश देकर करीब 60 लीटर देसी शराब जब्त की। बताया जाता है कि तस्कर लोगों को घर से ही शराब का अवैध विक्रय कर रहा था। पियक्कड़ों के लिए घर पर भी शराब पीने की व्यवस्था उसने कर रखी थी। 2 आज जबलपुर के सामुदायिक भवन रांझी में कबीरपंथी सन्त रामपाल जी महाराज के सत्संग प्रवचनों का आयोजन हुआ जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से जन मानस को कबीर जी की शिक्षाओं से अवगत कराया गया और उनके आदेशानुसार पवित्र धर्म शास्त्रों के अनुसार भक्ति कर कल्याण और मोक्ष प्राप्त करने का संदेश दिया गया । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सत्संग सुना कर सभी प्रकार के जानलेवा नशे जैसे बीड़ी,शराब,तम्बाकू इत्यादि को आजीवन त्यागने का संकल्प दिलाया गया तथा वर्तमान में हो रही दहेज हत्याओं के विरोध में सभी सत्संगी जनो के द्वारा समाज मे भी बिना दहेज की शादी पर जोर दिया गया ।एवम समाज की इन कुरीतियों को जड़ मूल से नष्ट करने का आव्हान किया गया । प्रवचनों के अंत मे सन्त जी की ओर से सम्पूर्ण मानव समाज के लिए सन्देश भी दिया जिसका नारा 3 केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये बजट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज भारत कोरोना काल के बाद भी आत्मनिर्भर बन रहा है... बजट में किये गये प्रावधानों से गरीबों का स्तर उॅचा उठाया जा रहा है... स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराने के उद्देश्य 137 फीसदी वृद्धि की गई...जबलपुर प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये बताया कि पूरे देश को व्यक्तियों को पानी मिले इसके लिये केन्द्र सरकार चिंतित है और उसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिये जल जीवन मिशन बनाया गया है.. इस मिशन के अंतर्गत हर घर में नल-जल लाया जायेगा.. भाजपा की सोच हमेशा से ही विकासउन्मुखी रही है... अटल जी की सरकार की सोच थी कि कोई भी गांव सड़क विहीन नहीं होना चाहिये.. आज देश का प्रत्येक गांव सड़क से जुड़ चुका है या जुड़ रहा है 4 बढ़ती महंगाई को देखते हुए आज युवक कांग्रेस पश्चिम विधानसभा के युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीटी तिराहा से गढ़ा बाजार तक बेल गाड़ी पर मोटरसाइकिल और गैस की टँकी रखकर रैली निकाली। यह रैली पेट्रोल डीजल और गैस के दाम को लेकर युवक कांग्रेस के पश्चिम विधानसभा के महासचिव सचिन वाजपेई के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही युवकों का कहना था सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी नहीं कर रही है जिसको लेकर आज यह आज विरोध स्वरूप बेलगाड़ी रैली निकाली जा रही है और अगर सरकार जल्द ही पेट्रोल डीजल और गैस के दाम कम नहीं करती है तो युवक कांग्रेस के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगाद्ध 6. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के सिहोरा बायपास पर मझौली लिंक रोड में देररात एक स्कॉर्पियो करीब 20 फीट ऊपर से ओवरब्रिज से हवा में लहराते हुए सड़क पर जा गिरी। जिससे स्कॉर्पियो में सवार 5 में से 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 2 लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे सिविल अस्पताल सिहोरा से जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है। रात में चैक समारोह से लौट रहे थेरू प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा वार्ड नंबर 8 निवासी रूप सिंह ठाकुर के पुत्र जय सिंह ठाकुर को बेटा हुआ था, जिसका चैक समारोह रविवार को आयोजित हुआ। दिन भर घर में खुशियां कायम थी रात को रूप सिंह का बड़ा बेटा शेखर सिंह उम्र 27 वर्ष अपने अन्य मित्र अखिलेश ठाकुर उम्र 22 वर्ष, शनि पटैल उम्र 20 वर्ष, रिंकू सैनी उम्र 28 वर्ष एवं सोनू गुप्ता उम्र 30 वर्ष के साथ चैक समारोह के बाद रात 1रू00 बजे रिश्तेदारों को छोडऩे गया था। 7. रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय का टारगेट नैक टीम से एक ग्रेड प्राप्त करना है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 2015 में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम आई थी। उसके बाद टीम को 2020 में आना था, लेकिन कोरोना के चलते विवि सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक को सबमिट नहीं कर पाया, लेकिन आने वाले छह माह में विवि नैक को ऑनलाइन रिपोर्ट सबमिट कर देगा। इस बार विवि प्रशासन का फोकस नैक द्वारा पिछली बार मिले बी ग्रेड को पीछे छोड़ ए ग्रेड हासिल करना है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यूजीसी ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के सख्त नियम बना दिए हैं। इसके लिए अगले सत्र 2022 से 2.5 या उससे अधिक नैक स्कोर वाले विवि और कॉलेज में ही पढ़ाई संभव हो सकेगी। हालाँकि विवि कुलपति के अनुसार फिलहाल इससे संबंधित आदेश नहीं आया है, लेकिन फिर भी वे विवि में नैक टीम को बुलाने की तैयारियों में तेजी से जुटे हुए हैं। 8. टीवी,गद्दा,घी,शराब के अलाव जबलपुर में नकली सीमेंट बनाने के अड्डे का पर्दाफाश हुआ है। इस बार भंडाफोड़ किया है गोहलपुर थाना पुलिस ने। गोहलपुर पुलिस ने क्षेत्र में सस्ती कंपनी का सीमेंट ब्रांडेड कंपनी की बोरी में पैक करके बाजार में महंगे दामों पर बेचने का गोदाम पकड़ा है। मौके पर पुलिस ने 400 बोरी सीमेंट जब्त और सिलाई मशीन भी जब्त की है। आरोपी पिछले दो महीने से यह गोरखधंधा कर रहा था। वह 150 से 180 रुपए वाली सस्ती सीमेंट लेकर उसे ब्रांडेड कंपनी की बोरी में पैक कर 255 से 300 रुपए की दर पर बेचता था। 9. दो साल पहले नाले में मिले छह महीने के बाघ को अपने घर यानि जंगल में छोड़ दिया गया। करीब ढाई साल के इस बाघ को कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पालन-पोषण किया था। 2018 में कान्हा टाइगर रिजर्व के प्रबंधन को नाले के किनारे बाघ का छह महीने का शावक मिला था। शावक को प्रबंधन द्वारा उपचार कराकर न केवल जीवनदान दिया, बल्कि उसका पालन पोषण कर ढाई वर्षों के बाद उसे बाड़े से निकालकर शनिवार को जंगल में छोड़ दिया गया। प्रक्रिया में बाघ को पहले बेहोश कर उसके गले में सैटेलाइट कॉलर और वीएचएफ ट्रांसमिशन मशीन लगाई गई, जिसके जरिए पार्क प्रबंधन की टीम बाघ को जंगल में ट्रैक कर उसकी गतिविधि पर नजर रख सके। 10 कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दूसरे चरण का वैक्सीनेशन आज से शुरू हो चुका है। पहले चरण में टारगेट की तुलना में 74 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। जिले में कुल 34 सेंटर्स पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने का काम शुरू हो चुका है। कुछ सेंटर्स पर कोवैक्सीन तो कुछ पर कोवीशील्ड का बचा हुआ डोज लगाया जा रहा है। एक सेशन 140 लोगों का रहेगा। इस बार पिन कोड के अनुसार बने सेंटर्स पर उस क्षेत्र में रहने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के लिए जरूरी कोवैक्सिन का टीका भोपाल से शनिवार रात को ही सड़क मार्ग से आ गया था। इस बार जिले को भारत बायोटेक की कोवैक्सिन मिली है। इसके एक वायल में 20 डोज हैं।