सीहोर के श्यामपुर में शनिवार सुबह पांच बजे के आसपास NH-12 पर सीहोर के पास 40 टन ऑक्सीजन से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे में ड्रायवर सुरक्षित है। घटना की जानकारी मिलते ही अफसर पहुंच एडिशनल एसपी समीर यादव सीहोर ने कहा दुर्घटना ग्रस्त इस ऑक्सीजन कैप्सूल में 40 टन ऑक्सीजन है, जिसमें वेहिकल कुल वजन लगभग 50 टन है । इसके भारी वजन की वजह से इसे हाई पावर क्रेन से उठाने की आवश्यकता हुई है। सीहोर एवं भोपाल से 7 क्रेन बुलवाए गये हैं जिससे इसे motorable (ऑन रोड) किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। यह कैरियर दिल्ली से गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए रवाना हुआ था। भोपाल में आवश्यक प्रक्रिया के बाद इसका डिस्ट्रीब्यूशन किये जाना था ।जो आज अल्फ़ा कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।