क्षेत्रीय
02-Apr-2022

हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुरुआत में कटनी में भव्य आयोजन हुआ, डोल नगाड़ों के साथ नव देवी की प्रतिमा निकली । इस दौरान जनपद अध्यक्ष कन्हैया तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मातारानी की गीतो में झूमते दिखे,। श्रद्धालुओं से भरी रैली आजाद चौक से होते हुए सिविल लाइन पहुंची, नवरात्री पर कन्हैया तिवारी के निवासी पर नव देवी विराजी है ।


खबरें और भी हैं