क्षेत्रीय
27-May-2021

सब्जी वाले ने पुलिसवाले को मारा चाकू 1 कोरोना गाइडलाइन और चालान को लेकर लोगों का गुस्सा जानलेवा साबित होने लगा है। अभी तक पुलिस से बहस और ज्यादती भरे वीडियो ही वायरल हो रहे थे, लेकिन गुरुवार को जबलपुर के गढ़ा बजरिया में ठेला सब्जी वाले गढ़ा थाने में पदस्थ आरक्षक को चाकू मार दिया। आरक्षक मोहल्ले-कॉलेानी में सब्जी का ठेला लगाने की नसीहत देने के साथ चालानी कार्रवाई व तराजू की जब्ती कर रहा था। इसी पर सब्जी वाला बिफर गया। 2 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सिटी हॉस्पिटल का संचालक सरबजीत मोखा और उसके बेटे हरकरण से एक साथ एसआईटी ने पूछताछ की। 4.30 घंटे की पूछताछ में दो घंटे मोखा रोता रहा। बोला- उसे नकली रेमडेसिविर के बारे में कुछ भी नहीं पता था। हां, ये जरूर है कि गुजरात पुलिस की कार्रवाई के बाद उसने भी नकली इंजेक्शन नष्ट किए। ऑडिट से बचने के लिए बिल मॉडिफाई कराया। मोखा के बयानों को क्रॉस चेक करने के लिए एसआईटी एक दिन के लिए सिटी अस्पताल के दवा कर्मी देवेश को रिमांड पर लेगी। 3 जबलपुर में शादी के 4 दिन बाद 22 वर्षीय युवक की सनसनीखेज हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। युवक की हत्या दोस्त की प्रेमिका के भाइयों ने की है। युवक का दोस्त 3 दिन पहले अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था। युवती के भाइयों को शक था कि उनकी बहन को भगाने में युवक ने अपने दोस्त की मदद की थी। पूछताछ के लिए आरोपी युवक को अपने साथ ले गए थे। भागे प्रेमी जोड़े का पता पूछने के लिए सिर के बल सड़क पर पटक दिया और चाकू मार कर खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वारदात में प्रयुक्त बाइक और चाकू जब्त कर लिए हैं। 4 लापरवाह नागरिकों पर कड़ाई के साथ पुलिस जवानों की कोरोना वायरस से सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। ड्यूटी पर पहुंचने के बाद जवानों व अधिकारियों का पल्स ऑक्सीमीटर से रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा व थर्मल स्केनर से शरीर का तापमान नापा जा रहा है। इधर, चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 हजार 186 लापरवाहों को पकड़ा जो मास्क व शारीरिक दूरी के निर्देश का उल्लंघन कर रह थे। 5 जबलपुर रेल पुलिस ने मुंबई जा रही एक ट्रेन में छापा मारकर एक युवती को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया है और अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.... पकड़े गए आरोपी अब रेल पुलिस की गिरफ्त में है जिनसे पूछताछ की जा रही है..... 6 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जबलपुर बुधवार को पुलिस अधीक्षक  को एक ज्ञापन  दिया गया और एक निजी अस्पताल के सामने प्रदर्शन करने वाले लोगो पर कार्यवाही की मांग की गयी। पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने भी मामले की जाँच के बाद कार्यवाही की बात कही है।  7 एक ओर जहां जबलपुर जिले में पुलिस प्रशासन के खिलाफ दर्जनभर से अधिक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं वही दूसरी ओर अधारताल थाना क्षेत्र के रहवासी पुलिस महकमे के द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्य और समाज सेवा की भावना को काफी पसंद कर रहे हैं 8 जबलपुर के लार्डगंज क्षेत्र के शातिर अपराधी बताशा के खिलाफ बुधवार को जिला दंडाधिकारी ने एनएसए में कार्रवाई की। उसके खिलाफ 11 गंभीर प्रकरण न्यायालय में लंबित है और उसके बाहर रहने से लोगों को खतरा था। लार्डगंज पुलिस ने बताया कि बड़े महावीर मंदिर के बाजू में रहने वाला शातिर बदमाश संतोष अग्रवाल उर्फ बताशा (46) शातिर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। सके खिलाफ लार्डगंज में हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के 11 प्रकरण दर्ज हैं और सभी वर्तमान में न्यायालय में लंबित हैं।


खबरें और भी हैं