क्षेत्रीय
04-Jun-2021

मध्यप्रदेश के 2014 बैच के IAS अधिकारी और बड़वानी ADM लोकेश जांगिड़ के ट्रांसफर को लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने अंजड़ तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार लता चौहान को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौपा। करणी सेना ने सीएम के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा कि ADM लोकेश जांगिड़ का 40 दिन में ही किया गया ट्रांसफर निंदनीय है। एक समय कोरोना महामारी में जिले बुरी स्थिति से गुजर रहा था ऐसी स्थिति में लोकेश जांगिड़ ने मोर्चा सँभालते हुए जिले को बुरे दौर से उबारा। जांगिड़ ने बहुत कम समय में अपने व्यवहार और कार्यशली से आमजन के बीच में अलग छबि बनाई थी। ऐसे स्थिति में उनका ट्रांसफर करना निंदनीय है। रितुराज सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष करणी सेना


खबरें और भी हैं