क्षेत्रीय
30-Mar-2022

1. नामचीन कॉलोनाइजरो की कालोनियां अवैध, निगम ने सर्वे के बात जारी की लिस्ट 2.20 हजार 550 हितग्राहियों को मिला पीएम आवास ,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम के तहत हुए शामिल 3.3 जलकर वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, महंगाई के खिलाफ खोला मोर्चा 4. 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री, सेंट्रल स्कूल में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस 5. शौचालय और बिजली की मांग को लेकर क्षेत्र वासियों ने खोला मोर्चा, जिला प्रशासन के नाम सौंपा ज्ञापन 1. नगर पालिक निगम के द्वारा बीते दिनों शहर की कालोनियों का सर्वे किया गया था। सर्वे के आधार पर निगम के द्वारा शहर की 92 कालोनियों को अवैध घोषित किया गया है । निगम का यह सर्वे राज्य शासन की गाइडलाइन के मुताबिक किया गया है। जिसमें 2016 के बाद की कॉलोनिया शामिल थी। इन कॉलोनियों में शहर के कई नामी-गिरामी कालोनाइजरो के नाम भी शामिल है। कॉलोनियों के अवैध घोषित होने से अब कालोनाइजरो में हड़कंप मच गया है।शहर में मात्र 80 कॉलोनी ऐसी है जो वैध की श्रेणी में है। जबकि 92 कॉलोनी अवैध है।इसमे अवैध कॉलोनाइजर में संतोष तिवारी, विजय वर्मा, जागेंद्र अल्डक, शेर खान की कॉलोनियों के नाम शामिल है। 2.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को आयोजित गृह प्रवेशम 2022 कार्यक्रम में छिंदवाडा जिले के 20 हजार 550 हितग्राहियों सहित मध्यप्रदेश के कुल 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत तैयार आवासों में वर्चुअली गृह प्रवेश कराया गया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के कृषि मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी इस मौके पर वर्चुअल उपस्थित थे। कलेक्टर परिसर के सामने स्थित ग्राउंड में कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति की प्रधान कांता ठाकुर, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू, रमेश पोफली सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। 3. पेट्रोलियम पदार्थों के साथ ही खाद्य सामग्री की हर दिन बढ़ती कीमतों से आम जनता त्रस्त है। जनता को राहत देने की बजाए भाजपा की सरकार और उसके अधीन आने वाली नगर पालिका निगम ने जनता पर महंगाई का बोझा लाद दिया है जो न्यायोचित नहीं है। नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा के द्वारा जलकर में की गई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोला। कांग्रेस ने आम जनता के हित की आवाज उठाते हुए नगर पालिका निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदेश की भाजपा सरकार और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से पंकज शुक्ला,शहर कांग्रेस अध्यक्ष, असगर वासुअली पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम छिंदवाड़ा, मनोज सक्सेना, सांसद प्रतिनिधि नगर निगम छिंदवाड़ा, गोलू तिवारी, विधायक प्रतिनिधि नगर निगम छिंदवाड़ा सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 4. केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार गर्ग के द्वारा प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा के पांचवें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों,शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने मीडिया को परीक्षा पर चर्चा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। 5. वार्ड नंबर 10 खापाभाट सिद्धिविनायक वार्ड के रहवासियों ने मंगलवार के दिन जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम में शौचालय और बिजली की सुविधा दिए जाने की मांग की। क्षेत्रवासियों का कहना था कि वे बीते 10 सालों से यहां पर रह रहे हैं। लेकिन इन्हें शासन की कोई भी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। फसल बीमा राशि का सही मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत को लेकर भारतीय किसान संघ के द्वारा आज जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की को जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 107 आवेदन प्रस्तुत किये। सामाजिक संस्था जन अभियान परिषद के द्वारा 28 मार्च को संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। संस्था के स्थापना दिवस पर वीआईपी रोड स्थित इंडियन कॉफी हाउस में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाजसेवियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था ।जिसमे मिसेज इंडिया ग्लोब हेमा बैजल के द्वारा समाजसेवियों का सम्मान किया गया। परासिया रोड स्थित आरोग्य हॉस्पिटल में गुइलेन बेरी सिंड्रोम से पीड़ित मरीज का उपचार कर अस्पताल प्रबंधन ने नया इतिहास बनाया है।गुइलेन बेरी सिंड्रोम बीमारी से पीड़ित मरीज सिवनी निवासी मंगल सिंह धुर्वे को इलाज के लिए परिजनों के द्वारा आरोग्य हॉस्पिटल लाया गया था।जहां पर बहुत कम शुल्क पर अस्पताल प्रबंधन ने मरीज का इलाज कर उसे पूरी तरह ठीक कर दिया। आरोग्य हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ महेश ने ईएमएस से चर्चा में बताया कि गुइलेन बेरी सिंड्रोम एक ऐसी दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है जिसमें इम्यून सिस्टम खुद पर ही नकारात्मक तरीके से हावी हो जाता है। इस कंडीशन में शरीर में मौजूद इम्यून सिस्टम तंत्रिका तंतुओं पर स्वयं के प्रोटेक्टिंग कोटिंग्स पर अटैक करता है। सोमवार को मिसेज इंडिया ग्लोब हेमा बैजल का चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली और सौसर में आगमन हुआ, इस दौरान चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सावली में पहुंचकर उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। जुन्नारदेव जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पीछेड़ा में 22 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया इसी तरह जुन्नारदेव जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र साहू के मार्गदर्शन में विभिन्न पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।


खबरें और भी हैं