क्षेत्रीय
04-Mar-2021

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में लोगो की दबंगई देखने को मिल रही है. जहाँ ग्राम पांगरी निवासी कांतिलाल बारेला के खेत मे लगी चने की फसल काटकर ले गए तो वही घर पर रखे 20 क्विंटल गेंहू भी भर ले गए और घर मे तोड़फोड़ भी की गई। जिसको लेकर कांतिलाल बारेला द्वारा लाडकुई चौकी पहुंचकर उक्त व्यक्तियो के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कराया गया हैं। जिसमे कांतिलाल बारेला ने बताया कि में अपने खेत पर बने घर मै, अपने परिवार के साथ बैठा था कि तभी ठिकरीखेडा निवासी कुछ दबंगों ने आकर पहले तो गंदी-गंदी गालिया दी, और घर मे घुसकर मेरे घर में रखे सामान कोठी, दीवार, पाईंप, मोटर सायकल में तोड़फोड़ कर काफी नुकसान कर दिया।


खबरें और भी हैं