1. गरीबो को छत छुपाने के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना संचालित की जा रही है। इस योजना मे बालाघाट से करीब ४ हजार से अधिक हितग्राहियो को लाभ तो मिला लेकिन उन्हे आज तक किश्तो के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां तक की उन्हे सरकार से राशि नही मिलने के कारण झोपड़ी बनाकर रहना पड़ रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को झुग्गी झोपड़ी सहित अन्य वार्डो से आवास हितग्राही नगर पालिका पहुचकर सीएमओ सतीश मटसेनिया को ज्ञापन सौपा। 2. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं चेम्बर ऑफ कार्मस एंड इंडस्ट्रिज बालाघाट ने शुक्रवार को जीएसटी के प्रावधानों में विसंगति को लेकर नाराज व्यापारियों ने प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।कैट जिलाध्यक्ष नितिन जैन ने कहा कि जीएसटी के नियम व्यापार हित में नहीं होने से व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेनाल्टी व अपील में भी मोटी रकम लग रही है। 937 संशोधन हो चुके हैं। जीएसटी के कानून में लगातार बदलाव के बावजूद भी कई विसंगतिया है। 26 फरवरी को कैट ने जीएसटी में विसंगति और ऑनलाईन व्यापार को लेकर भारत बंद का आव्हान किया था, चूंकि बालाघाट में कैट ने व्यापार बंद न रखते हुये ज्ञापन देकर विरोध जताया। 3. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने २६ फरवरी को स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदेश के कक्षा ०९ से १२ वीं तक के १३ लाख ८० हजार विद्यार्थियों के बैंक खाते में ३२६ करोड़ २५ लाख रुपये की रूपये की छात्रवृत्ति का सिंगल क्लिक के माध्यम से आनलाइन अंतरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में आयोजित राज्यस्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में कक्षा ९ वीं से १२ वीं तक की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रथम चरण की छात्रवृत्ति राशि विद्यार्थियों के खाते में अंतरित करने के बाद हितग्राही छात्र-छात्राओं से संवाद किया। बालाघाट जिले की छात्रा कुमारी करीना रामटेके से संवाद के दौरान उन्होंने कक्षा १० वीं की परीक्षा में ९४ प्रतिशत अंक लाने के बधाई दी और कक्षा १२ वीं में भी इससे भी अधिक अंक लाने के लिए शुभकामनायें दी। 4. प्रदेश व महाराष्ट्र में पुनरू कोरोना संक्रमण अपना पैर पसारने लगा है। दिस बर-जनवरी माह में कोरोना का असर कम होने के बाद सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम सहित स्कूल व कॉलेज भी प्रारंभ हो गये थे। इसके अलावा अन्य गतिविधियां भी धीरे-धीरे सुचारू रूप से पूर्व की तरह संचालित हो रही थी। लेकिन एक सप्ताह से प्रदेश सहित जिले में भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। जिससे शासन द्वारा मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करना एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के निर्देश जारी किये गये है। शासन के निर्देशानुसार नगर मुख्यालय सहित जिले में मास्क का उपयोग नहीं करने पर जुर्माना कार्यवाही भी की जा रही है, लेकिन ग्रामीण अंचलों में लगने वाली मोहल्ला क्लास व स्कूलों में शिक्षकों द्वारा शासन की गाईड लाईन का पालन न करते हुये नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है 5. सरकार के द्वारा विगत १३-१४ वर्षो से कार्यरत रसोईयो के मानदेय मे वृद्धि एंव छात्रो की उपस्थिति अनुसार समूह को शासन द्वारा राशन एंव राशि प्रदाय करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। बताया गया कि केन्द्र सरकार के आदेशानुसार देश के समस्त प्रदेशो मे करीब १३-१४ वर्षो से निरंतर शासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो मे स्व सहायता समूहों द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम सांझा चूल्हा कार्य संचालित किया जा रहा है। जिसके एवज में सरकार द्वारा मानदेय २ हजार रूपए एंव ५ सौ रूपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। 6. छात्र संघ समिति द्वारा दो दिवसीय युथ मेला २०२१ का आयोजन स्थानीय सिंधु भवन में २५-२६ फरवरी को किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी भाग लेकर नृत्य व गीतों सहित मिमिक्री की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई।