1 छिंदवाड़ा में सरपंच ने किया आत्मदाह का प्रयास , एसडीओ और उपयंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग 2 रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 में मर्डर , मृतक के सर में पटका 28 किलो का पत्थर 3 सोनपुर जागीर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं रहते डॉक्टर, मरीज हो रहे परेशान 4 वी केयर फॉर ऑल संस्था ने पक्षियों के लिए बाटे पानी के पात्र , शहरवासियों से पक्षियों को पानी पिलाने की अपील 5 गांगीवाड़ा में कादरशाह दरगाह पर लगा उर्स , देर रात तक चला कव्वाली का मुकाबला एसडीओ शिव सिंह बघेल और उपयंत्री सौरभ जैन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर क्षेत्र के सरपंच श्यामू साहू के द्वारा गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास मोहखेड़ जनपद कार्यालय के सामने किया गया। लेकिन मौजूदा पुलिस बल के द्वारा आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले सरपंच श्यामू साहू को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरपंच श्यामू साहू के द्वारा बीते लंबे समय से एसडीओ शिव सिंह बघेल और उपयंत्री सौरभ जैन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। बीते दिन भी सरपंच श्यामू साहू भूख हड़ताल पर बैठे थे। जिसके बाद जनपद सीईओ के द्वारा एसडीओ और उपयंत्री पर लगे आरोप की जांचकर कार्रवाई करने की बात कही गई थी । लेकिन जब प्रशासन के द्वारा इस मामले में कार्यवाही नहीं की गयी तो सरपंच श्यामू साहू के द्वारा जनपद कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया गया।बता दे कि प्रशासन को सरपंच ने पहले ही आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी थी। जिसके चलते जनपद में दिन भर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर पुलिस एसडीओपी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी मौजूद थे। आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले सरपंच पर पुलिस ने धारा 151, 107 और 116 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस मिली थी। सूचना मिलते ही सीएसपी डॉ संतोष डेहरिया ने मौके पर पुलिस टीम को भेजा था। जिसमें मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। जबकि उसके पास एक पत्र भी मिला है। मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है अमरवाड़ा तहसील के ग्राम सोनपुर जागीर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे चल रहा है। यहां पर समय पर चिकित्सक मौजूद नहीं होते हैं। जिसके कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में समुचित साफ-सफाई भी नहीं रखी जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अपनी मनमर्जी के मुताबिक कभी आते हैं तो कभी नहीं आते हैं इस कारण उन्हें यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। शहर में पशु पक्षियों का ध्यान रखने वाली सामाजिक संस्था वी केयर फॉर ऑल के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए शहर में जल पात्र बांटे जा रहे हैं। इसी क्रम में आज वी केयर फॉर ऑल संस्था के सदस्यों के द्वारा घरों घर जाकर लोगों को जल पात्र का वितरण करने के साथ ही पशु पक्षियों के प्रति हमदर्दी रखने की समझाइश दी गई। हजरत बापू कादरशाह की दरगाह पर गांगीवाडा में उर्स लगा हुआ है। बीती रात हजरत बापू कादर शाह की दरगाह में कव्वाली का शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें मशहूर कव्वाल अनीस साबरी और जुनैद सुल्तानी के द्वारा एक से बढ़कर एक कव्वाली की प्रस्तुति दी गई। जिसे सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। बेरोजगारी और व्यापम के खिलाफ युवक कांग्रेस के द्वारा युवा शंखनाद का कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश भर के युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीएम हाउस का घेराव किया गया। इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष एकलव्य यहाके और उनकी टीम भी आंदोलन में हिस्सा लेने भोपाल पहुंची। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के विश्व दर्शन भवन में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया। जिसमें प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सभी अनुयाई शामिल थे। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे के अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा जिला अस्पताल में गुरुवार को नर्सों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा सभी नर्सों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किये गए।कार्यक्रम में नगर मण्डल 1 के उपाध्यक्ष घनश्याम पंजवानी,डॉ राजेश राय, डॉ मयंक साहू, डॉ मेघा वास्त्री, मंजुला बारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन की ओर से संबंधित विभागों को राशि आवंटित की जाती है । इसके बावजूद भी शासकीय दफ्तरों के सामने गंदगी का अंबार लगा रहता है ऐसा ही कुछ नजारा पंचायत भवन छिंदी के सामने देखने को मिला । जहां अभी हाल की हुए लाडली लक्ष्मी योजना का उत्सव मनाया गया इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं , एवं उपस्थित लोगो के लिए चाय नास्ते का भी आयोजन किया गया था परंतु तब से लेकर अभी तक डिस्पोजल एवं कागजों का अंबार पंचायत भवन के सामने लगा हुआ है जिस ओर पंचायत कर्मियों का कोई ध्यान नही है । मिलावट से मुक्ति खाद्य प्रतिष्ठानों में लोगों को साफ और शुद्ध सामग्री मिल सके। इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम समय-समय पर खाद्य प्रतिष्ठानों की चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से मौके पर ही जांच कर रही है। उपसंचालक डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को कोयलांचल के दमुआ क्षेत्र के प्रतिष्ठानों और फल विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कारोबारियों को लायसेंस और रजिस्ट्रेशन लेने के बाद ही व्यवसाय करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीम ने क्षेत्र के खाद्य प्रतिष्ठानों रेंस्टोरेंट का निरीक्षण कर यहां से पनीर और हल्दी के नमूने लिए हैं, जिन्हें जांच के बाद राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।