क्षेत्रीय
13-Mar-2021

1 आज से सांसद कप बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ स्थानीय पुलिस ग्राउंड में हो रहा है, जिसमें कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने शपथ दिलाकर खेल भावना का परिचय देने के लिए कहा एवं सभी खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया । 2 कोरोना के हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है इसके बावजूद जिले में हैंडवाश, हैंड सेनेटाइजर एवं मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। शनिवार को 20 से अधिक कोरोना के संक्रमित मिलने के बाद एक बार फिर सक्रिय संक्रमितों की संख्या 150 तक पहुंच चुकी है। लेकिन न तो जनता को ही इससे सरोक ार दिख रहा है न ही दुकानदारों को और तो और प्रशासन भी अब चुप्पी साधे है.. 3 शनिवार को सुबह आकस्मिक भ्रमण के दौरान खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव एवं महेश नगपुरे और खनिज अमला के द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई। इस दौरान परासिया तहसील के ग्राम चांदामेटा रोड पर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते और मोहखेड़ तहसील के ग्राम खुनाझिर रोड पर खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली मिले। दोनों वाहनो को जप्त कर थाना चांदामेटा एवं थाना कोतवाली की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया है। 4 बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर सरकार के विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा 12 दिवसीय आंदोलन शुरू किया गया है। परतला में इसका शुभारंभ करते हुए युवक कांग्रेस ने मंहगाई का पुतला जलाया। इस दौरान उमेश चैहान, पिंकू वैस, एकलव्य अहाके सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे। 5 एक गाँव ऐसा भी है ..जहां हर दो मकान छोड़ तीसरे मकान में कोरोना लक्षण के मरीज मिल रहे है। सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामाकोना से 2 किलोमीटर दूर ग्राम देवी में पिछले कुछ 1 महीने वायरल फीवर चल रहा है, जिससे आधे से ज्यादा देवी के परिवारो को बुखार एवं तबियत खराब चल रही है.. कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर चार व्यक्तियो की पॉजिटिव होने की खबर वायरल की गई थी.. जो स्वयं हॉस्पिटल गए थे । जानकारी लगने पर शनिवार को प्रशासनिक अमला एवम स्वास्थ विभाग की टीम पहुँची और जांच की। 6 सतपुड़ा विधि महाविद्यालय के विशेष 7 दिवसीय आवासीय शिविर गोद ग्राम सोनाखार बस्ती में विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय छिंदवाड़ा के सौजन्य से मध्यस्थता और विवाद निपटारा के प्रपत्र और पंपलेट बांटे गए.. साथ ही विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान एवं कोविड-19 से बचाव के लिए लगभग 300 मास्क का वितरण 103 परिवारो को किया गया । 7 जुन्नारदेव ग्राम पंचायत दातलावादी की प्रारंभिक सीमा, वार्ड चार मे लंबे समय से लोक निर्माण विभाग के द्वारा सीसी सडक मार्ग का निर्माण कार्य  किया जा रहा है द्य सडक  चैडी  किये  जाने के कारण  विधुत  पोल  सडक  के भीतर आ  रहे हैं  । जिससे  सडक  निर्माण के बाद  दुर्घटनाए  होने  से इनकार नहीं किया जा सकता। विधुत विभाग ने पोलशिफ्टिंग  कार्य के लिए   लोकनिर्माण  विभाग  को स्टीमेट दिया है.. उसके  बाद  भी  विभाग व्दारा कोई  आवश्यक कार्यवाही  नही  की  गई ।दोनों  विभागो  की  खींचतान में  आम आदमी की  जान  जोखिम मे  पड रही है। ------------ 8 जुन्नारदेव में तेज आंधी तूफान से कई विशाल वृक्ष उखड़ गए द्यजिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया । जानकारी के अनुसार दमुआ -छिन्दवाडा मुख्य मार्ग पर रात मे तेज हवाओ के कारण विशाल वृक्ष बीच सडक पर धर्राशाई हो गया। इस सड़क मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनो का आवागमन होता है। वहीं डुगरिया बाजार क्षेत्र में सुधीर सरयाम के घर के निकट नीलगिरि का पेड तेज आंधियो के कारण गिर गया द्य 9 मप्र एमेच्योर संघ एवं खेल एवं यूवा कल्याण विभाग द्वारा 8 से 13 मार्च तक आयोजित की गई 38 वी मप्र बाँक्सिंग च्याम्पियनशिप जबलपुर में छिंदवाडा़ के खिलाड़ियों ने बढ चढ कर हिस्सा लेकर अपनी मजबूती का परिचय कराया। टीम मैनेजर रामसहाय मरकाम ने बताया कि जूनियर वर्ग में गगन साहु ने ब्रांच मैडल, सीनियर वर्ग में आयुष जाधव ने सिल्वर मैडल और विशाल उइके ने ब्रांच मैडल जितकर छिंदवाडा़ का नाम रोशन किया। 10 आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर  शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में दूरदर्शन चैनल में प्रसारित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना गया द्य इस दौरान मुख्य रूप से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा, डॉक्टर पी अजवानी, डॉ ए के तांडेकर, डॉक्टर संगीता वाशिंगटन, डॉक्टर एस के शेण्डे सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 11 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने को लेकर जुन्नारदेव नगर भाजपा मंडल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक पर दीप प्रज्वलित किये एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया . 12 इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा आम जनों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को शासकीय हाई स्कूल देवगढ़ में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य रुप से भोपाल से आए पर्यावरण शिक्षा अधिकारी दिलीप चक्रवर्ती छिंदवाड़ा जिले के इको क्लब के नोडल अधिकारी विनोद तिवारी, शिक्षा विभाग के अरविंद भट्ट ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के टिप्स दिए.. 13 श्री राम नाम सेवा समिति के तत्वधान में जल बचाओ अभियान को लेकर 3 सूत्रीय मांगो के लिए कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन दिया गया . समिति के राज साहू ने बताया कि बढ़ती गर्मी में दिनोंदिन वाटर लेवल नीचे जा रहा है, इस स्थिति को देखते हुए आमजन सहित प्रशासन को भी मुस्तैद होना पड़ेगा, शहर में स्थित स्कूल कॉलेज शादी लान और कारखाने में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बारिश के पहले अति आवश्यक रूप से बनवाया जाए,, 14 नगरनिगम क्षैत्र के अंतर्गत वार्ड 29 के रहवासियो ने आज युवा कांग्रेस नेता राहुल मालवी के नेत्रत्व में नगरनिगम आयुक्त के नाम सहायक आयुक्त अनंत धुर्वे को अपनी समस्याओ का ज्ञापन सौपा, जिसमें उंन्होने बताया कि कई वर्षाे से बंद पटेल अखाडॉ में कुत्तों के मरने से बदबू आ रही है पहले भी शिकायत की गई परन्तु ध्यान नही दिया गया। मोहल्ले वाले परेशान हो चुके है।


खबरें और भी हैं