नन्ही बच्ची को गोद में लिए सर्वे कार्य में लगी आशा कार्यकर्ता जिले में रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस की टीम गठित ग्रामीणों को नही मिला पिछले 9 माह का राशन,उचित मूल्य की दुकानों पर लगा हुआ है ताला 1 इन दिनों गांव गांव में किल करोना अभियान के तहत एक एक घर में सर्वे चल रहा है.. जिसके अंतर्गत आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर सर्वे ले रहे है..इन्ही में से ग्राम बोटेझरी एक आशा कार्यकर्ता ऐसी है जो अपने साथ 1 वर्ष की बच्ची को लेकर इस कार्य मे लगी थी। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि छोटी सी बच्ची को घर मे छोडकर सर्वे कार्य नही कर सकती। और यदि सर्वे कार्य नही करूंगी तो मेरी नौकरी चली जाएगी। उसने बताया कि एक गांव का सर्वे करने मे उसकी टीम को लगभग एक हफ्ते का समय लगता है। 2 पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि बड़े महानगरों में रेमडेसिविर की कालाबाजारी बहुत तेजी से हो रही है, इसको संज्ञान में लेते हुए बालाघाट जिले में रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। जिससे जो रेमडेसिविर जिस व्यक्ति को लगानी चाहिए उसी व्यक्ति को लगाई जाए, उसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से तैयारी कर निगरानी के लिए टीम बनाई गई है। वहीं पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि जो भी नक्सली कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं वह अपने आप को प्रशासन को सरेंडर कर दे प्रशासन उनका पूर्ण रूप से सहयोग करेगा उनका बेहतर चिकित्सा दिलाई जाएगी 3 कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से न केवल ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगो को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है, बल्कि अब पेट की आग शांत करने की जद्दोजहद भी जारी है। मामला जनपद पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शैला का है जहां पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम शैला, खापा, घाना, मालखेड़ी, मोहगाँव के तकरीबन 500 राशन कार्ड धारियों को पिछले 9 महीनों से राशन नहीं मिल पा रहा है, जबकि इन सुदूर अंचलों में निवासरत लोग शासन से प्रदाय किए जाने वाले राशन के भरोसे ही अपना जीवन यापन करते हैं,ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिन भोले-भाले आदिवासियों को 9 महीने से राशन नही दिया गया हो आखिर किस तरह अपना गुजर-बसर कर रहे होंगे, ओर उनके सामने भरण पोषण की क्या स्थिति होगी। 4 प्रदेश सहित जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष ईद का पर्व मुस्लिम समुदाय द्वारा घर पर ही रहकर मनाया जाएगा व ईद की नमाज घरों में ही अदा की जावेगी। ईद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन व अंजूमन इस्लामिया कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कोरोना काल को देखतेरह हुये सादगीपूर्ण माहौल में घर पर कर ईद मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पुलिस अधीक्षक कर्णिक श्रीवास्तव, कोतवाली थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े, शहर काजी अब्दुल हबीब नूरी, अंजूमन इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। 5 प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिला अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस आज लोरेस नाइटिगेल की याद में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लोरेस नाइटिगेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने लोरेस के जीवन चरित्र प्रकाश डालते हुये बताया कि इनका जन्म 12 मई 1820 को हुआ था और 13 अगस्त 1910 को निधन हो गया। ये एक अंग्रेजी समाज सुधारक, सा ियकीविद और आधुनिक नर्सिग की संस्थापक थी। इन्होंने नर्सिग को एक अनुकुल प्रतिष्ठा दी और विशेष रूप से रात में घायल सैनिकों की देख भाल की। जिससे लोरेस नाइटिगेल को द लेडी विद द लैप के व्यक्तित्व में विक्टोरियन संस्कृति का प्रतीक बन गई। 6 डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार न्यास उप समिति जिला बैहर व सेवा भारती बैहर के तत्वाधान में बैहर नगर के सभी युवा साथियों ,कोरोना संघर्ष समिति , स्वास्थ्य कर्मचारियों व सभी नागरिकों के सहयोग से कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जहां रक्त की कमी की वजह से चिकित्सालय में अफरा-तफरी का माहौल है और संक्रमण की वजह से रक्तदाता खून देने में झिझक रहे हैं वहीबैहर नगर के रक्त दाताओं द्वारा 74 यूनिट रक्तदान कर रक्त के लिए जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान किया गया इस रक्तदान शिविर में महिला शक्ति ने भी अपना सहयोग प्रदान किया तथा जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी बिहार वासियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया 7 मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने आज नवेगांव एवं परसवाड़ा स्थित राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। मंत्री कावरे ने राशन दुकान में मौजूद सेल्समैन से निरूशुल्क खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी ली एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया। मंत्री कावरे ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने प्रदेश में सभी गरीब और निर्धन एवं वृद्धजन लोगों को आने वाले 3 महीने तक का निरूशुल्क राशन एक साथ प्रदान करने का निर्णय लिया है। बार-बार राशन की दुकानों पर जाकर हितग्राहियसों के लंबी लंबी लाइनों में खड़ा होने से कोरोना संक्रमण का खतरा है और इससे होने वाले नुकसान का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार ने मध्यप्रदेश में निरूशुल्क राशन योजना की शुरुआत की है। 8 मुख्यमंत्री कोविड 19 योध्दा कल्याण योजना से बाहर किए जाने से नाराज सचिव और रोजगार सहायक संघ अपने कार्यालय और कलम बन्द कर अपने घर पर बैठ गए है। घर पर बैठ जाने से अब ग्राम पंचायत में पहले जैसें निर्माण कार्य नही हो पा रहे हैं। जिससे मजदूर वर्ग को काम नही मिल पा रहा है। सचिव संघ खैरलांजी के ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र चित्रीव ने चर्चा में बताया कि प्रदेश के 10से 15 जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा सचिव और रोजगार सहायकों को कोरोना योध्दा की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है जो गलत है। उनकी मांग है कि इस आदेश को निरस्त कर फिर से सभी को इस योजना में शामिल किया जाए। 9 इन दिनो आंधी तूफान का दौर सिर पर मंढरा रहा है तो वही कई तरह से नुकसान भी झेलना पड रहा है। इन परिस्थितियों में आंधी तूफान के कारण कई विधुत पोल व तार भी क्षतिग्रस्त होकर टूट जाते है और विधुत प्रवार अवरूद्ध हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिये विधुत विभाग द्वारा अब कमजोर व क्षतिग्रस्त विधुत पोलो का उखाडकर नये पोल लगाने की कार्यवाही की जा रही है। लेकिन तहसील परसवाड़ा अन्तर्गत ग्राम ढिपुर के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग में कार्यरत लाइनमेन ओम गौर के द्वारा क्षतिग्रस्त बिजली के खम्बो को उखाडकर अन्यत्र जगह ले जाने पर नाराजगी जताई है।