क्षेत्रीय
19-Aug-2020

1. जबलपुर क्राईम ब्रांच एवं बरगी पुलिस का बरगी मोहास अन्तर्गत फार्म हाउस में चल रहे जुए के फड़ पर छापा,जुआ खेल रहे जुआडियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरगी श्री शिवराज सिंह क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, आरक्षक अजीत पटेल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, बलजीत सिंह, सत्यसेन यादव, एवं थाना बरगी के उप निरीक्षक के.के. ब्रम्हे, कुलदीप पटेल, प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक अरविंद सनोडिया, इंद्र कंुमार विश्वकर्मा, अभिषेक कौरव, रवि शर्मा विशाल श्रीवास्तव, कृपा राम झारिया, सत्यप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।  2 . जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुये बरगी बांध से रात एक बजे जल निकासी की मात्रा बढ़ाई जायेगी । इसके लिये मंगलवार 18 अगस्त की दोपहर खोले गये बांध के 13 गेट की ऊंचाई 1.80 मीटर से बढ़ाकर 2.96 मीटर तक की जायेगी तथा इनसे पानी निकासी की मात्रा को 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक से बढ़ाकर 1 लाख 95 हजार 292 क्यूसेक किया जायेगा । बरगी बाँध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक मंगलवार की रात 11 बजे बांध का जलस्तर 422.05 दर्ज किया गया था । यह इसके पूर्ण जलस्तर से मात्र 71 सेंटीमीटर कम था । उन्होंने बताया कि रात 11 बजे की स्थिति में बांध में 2 लाख 39 हजार 224 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था । 3. जबलपुर के सालीबाड़ा में क्राइस्ट चर्च स्कूल द्वारा किसानों का रास्ता रोक जाने का मामला सामने आया है।स्कूल द्वारा बाउंड्री बनाये जाने से नाराज किसानों ने आज स्कूल पहुचकर विरोध जताया और स्कूल के निर्माण को अवैध बताते हुए रास्ता छोड़ने की मांग की है।गाँव वालों ने बताया कि वे सौ सालों से यहां रह रहे है और राजस्व रिकार्ड में रास्ता भी है।वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने पूरी जांच पड़ताल के बाद जमीन खरीदी है और वे अपनी जगह पर स्कूल की बाउंड्री बना रहे है।मौके पर पहुची पटवारी ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है और कहा है कि मामले की जांच की जाएगी। 4. क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्यवाही सूत्रों के मुताबिक बरगी पुलिस के संरक्षण में चल रहा था जुआ 17 जुआरी से 25 लाख से ज्यादा जब्त फार्म हाऊस में चल रहा था जुआ जबलपुर बरगी थाना अंतर्गत ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में क्राइम ब्रांच एवं बरगी पुलिस की रेड की गई वहाँ 17 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए जिनके कब्जे से 25 लाख 27 हजार 400 रुपये नगद एवं 19 मोबाइल जप्त किये गए 5. बरगी बांध के गेट खोले जाने के बाद अचानक नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसके कारण नर्मदा नदी के निचले हिस्सों रहवासी इलाकों तटो एवं घाटों में में जलभराव की स्थिति अचानक उत्पन्न हो गई कलेक्टर भरत यादव ने नागरिकों से कहा है कि वे बरगी बांध से जल छोड़े जाने की वजह से जो जलस्तर बढ़ा है उससे रहवासियों को सुरक्षित रहने के लिए घाटों से पर्याप्त दूरी बनाए जाने की अपील की है इस समय करीब एक लाख 90 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है कार्यपालन मंत्री अजय सूर्य के अनुसार बांध में वर्षा जल की आवक को देखते हुए जल निकासी की मात्रा को कभी भी घटाया बढ़ाया भी जा सकता है 6. सूने घरों एवं दुकानों में ट्रेकिंग करने के बाद रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार चोरों को गोसलपुर पुलिस ने धर दबोचा है चारों चोरों के कब्जे से चोरी की 11 मोबाइल फोन एक बाइक बरामद हुई है गोसलपुर टीआई संजय भलावी ने बताया है कि विगत दिनों थाना क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान एवं एक अन्य दुकान में चोरी की वारदात हुई थी जिसके बाद सीएसपी बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस की टीम चोरों की जांच पड़ताल में लग गई कल मुखबिर की सूचना के आधार पर गोलू उर्फ अभिलाष काछी को पकड़ा गया एवं उनसे पूछताछ करने पर पता चला तो दोनों ने अपनी चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया चोरो ने अन्य दुकानों से आठ टच स्क्रीन मोबाइल व 11 कीपैड मोबाइल एक प्लैटिनम बाइक भी चोरी की 7. 27 साल के कोरोना पॉजिटिव युवक ने दम तोड़ा *शहर में आज एक और कोविड-19 पॉजिटिव ने दम तोड़ा रांझी निवासी 27 साल के युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया इसी के साथ शहर में मौतों का आंकड़ा 58 पर आ गया रोजाना बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजो की मौतों के आंकड़ों को लेकर जहां स्वास्थ्य अधिकारी व मेडिकल प्रशासन टेंशन में है वही सीएम से लेकर आयुक्त तक हर घंटे इस पर रोकथाम की समीक्षा करने पर जुटे हुए हैं 795 के पार पहुंचे एक्टिव केस शहर के हर क्षेत्र वार्ड में संक्रमण का अटैक तेज हो रहा है कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 795 पर पहुंच गई है रोजाना 50 से 80 मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद भी पॉजिटिव मरीजों का होना कम नहीं हो रहा है 8. कलेक्टर कार्यालय में इन दोनों सो नंबर कमरा बंद पड़ा हुआ है जिससे यहां आने वाले आवेदकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार कलेक्टर के 100 नंबर कमरे से आवेदकों को डायवर्सन नजूल खसरे की नकल मिलती है लेकिन यह कमरा पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है ऐसे में डायवर्सन और नजूल के खसरे की नकल के लिए आवेदक भटक रहे हैं इस मामले में दूरदराज से आने वाले आवेदकों का कहना है कि उन्हें नामांतरण एवं रजिस्ट्री की कॉपी नहीं मिल पा रही है और वह परेशान हो रहे हैं खास बात तो यह है कि आला अधिकारी इस बात को गंभीरता से ले ही नहीं रहे हैं जिसके चलते कलेक्टर पहुंचने वाले आवेदकों और वकीलों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उनके काम भी बाधित हो रहे हैं सूत्रों की मानें तो कलेक्टर के सो नंबर कमरे में करीब 15 दिन पहले एक कर्मचारी को कोरना हुआ था जिसके बाद अधिकारियों ने 100 नंबर कमरे को पूरी तरह से बंद कर दिया जबकि आवेदकों की समस्याओं को देखते हुए यह जिम्मेदारी अन्य कर्मचारियों तक सौंपी जानी चाहिए थी ताकि कलेक्टर में पहुंचने वाले आवेदकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े 9. महिला स्वास्थ्य कर्मी को ड्यूटी में लापरवाही करने पर नोटिस कोना से संबंधित सौपे गए कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया ने तीन एएनएम एवं एलएचवी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया इनमें शहरी स्वास्थ्य केंद्र उखरी में पदस्थ एएनएम अमृता कोरी एवं तिलवारा घाट में पदस्थ भगवती तंतु बाय एवं किरण जघेला और जय श्री जॉर्ज शामिल है स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाए जाने के बाद स्वास्थ्य सर्वे का कार्य नहीं करने तथा कोरोना पॉजिटिव के प्रथम संपर्क की जानकारी एकत्र नहीं करने के कारण....कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चारों महिलाओं वह स्वास्थ्य कर्मी को कारण बताओ नोटिस का जवाब 3 दिन के भीतर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने स्पष्टीकरण सन्तोषप्रद ना पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी इन महिला एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दी है। 10. जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी जलीय क्षेत्रों में नदियों झरनों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है ऐसे में लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ गई है इसी के चलते पाटन एसडीएम आशीष पांडे के द्वारा वाटरफॉल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि किसी भी प्रकार की अनहोनी हो व किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया अवकाश के दिन वॉटरफॉल में लोगों का भारी जमावड़ा रहता है ऐसे में किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए निर्देशित किया गया है कि वॉटरफॉल पर सूचना पटल लगाया जाए ताकि दुर्घटना स्थल पर लोगों का आना-जाना रोका जा सके साथ ही वॉटरफॉल पर आवश्यक बल भी तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं 11. शहर कांग्रेस कमेटी ने स्मार्ट सिटी ऑफिस मानस भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया कांग्रेस नेताओं ने 1 घंटे नारेबाजी कर मार सिटी के मुख्य द्वार पर नारे लगाए और तख्तियां भी चिपकाए स्मार्ट सिटी हाय हाय भ्रष्ट अधिकारियों को करो बाय-बाय गुणवत्ता नियम की जांच कर दोषियों को दंडित करो अध्यक्ष दिनेश यादव ने आरोप लगाया है कि विगत 15 वर्षों से भाजपा के नगर सत्ता स्मार्ट सिटी के कार्य को देख रही है करोड़ों रुपए कंपनियों को भुगतान के नाम पर दिए गए हैं और अरबों रुपयों का विकास दर्शाया गया है लेकिन 1 दिन की 4 इंच वर्षा ने इस पूरे अरबों रुपए की पोल खोल दी स्मार्ट सिटी की तर्ज पर सीवर लाइन में करोड़ों रुपए के साथ निर्माण कराया गया वह कहां गया कि सारे कार्य गुणवत्ता से परिपूर्ण है लेकिन के साथ निर्माण कराया गया वह कहां गया कि सारे कार्य गुणवत्ता से परिपूर्ण है लेकिन एक एक ही बार इसमें शहर में पूरा जलभराव हो गया आधे शहर के नागरिकों का रहना दुबर हो गया अतः कांग्रेस लोकायुक्त ने आवेदन किया है कि इसकी जांच की जाए साथ ही इनकम टैक्स विभाग से अधिकारियों और ठेकेदारों की अवैध वसूली की जांच की भी मांग की है 12. तीसरे दिन भी आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम गंदगी भारत छोड़ो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन भी नगर निगम द्वारा अनेक स्थलों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए भारत सरकार द्वारा जारी मार्ग निर्देशका के अनुसार तीन दिवसीय कार्यकर्म 16 अगस्त से 18 अगस्त तक सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी ना करने तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए नागरिकों को अभियान से जोड़ने की पहल की गई है इनमें महिला पदाधिकारियों ने जोड़ी और अलग-अलग क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम कर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाएं एवं आम जनों को अभियान की जानकारी देते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई 13. बारिश भी नहीं झेल पाया सेमरा गांव में बना पुल चरगवां के ग्राम सिमरा में 2 साल पहले 1 करोड लागत से लगभग 4.8 किलोमीटर की सड़क और पुल का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया गया था लेकिन भ्रष्टाचार की नींव पर बने हुए पुल 2 साल भी नहीं चल पाया और सड़क की हालत खस्ता हो गई दूसरी बारिश में ही पूर्ण ढह गया ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार करते हुए लीपापोती का निर्माण कार्य किया गया जिसके द्वारा आज ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है दिसंबर 2017 में ठेकेदार नरसिंह ठाकुरद्वारा पुल और सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था 20 दिसंबर 2018 को सड़क और पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ ग्रामीणों ने बताया कि इस साल दूसरी बार बारिश हुई और पुल व सड़क की हालत खस्ता हो गई ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की कि पुल बीते 1 माह से टूटा पड़ा है गांव वालों के पास इस सड़क के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है वह जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अतः जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाए


खबरें और भी हैं