क्षेत्रीय
उज्जैन में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसे देखते हुए शादी ब्याह को लेकर उज्जैन कलेक्टर द्वारा अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में श्रीकृष्ण कॉलोनी और अवंतीपुरा पांच जगह शादी की तैयारी चल रही थी। सूचना पाकर पुलिस और एसडीएम ने मिलकर छापा मारा। एसडीएम ने कार्यक्रम के आयोजकों को समझाइश देते हुए वहां लगे टेंट के सामान को जब्त कर लिया। कुछ लोग अधिकारियों से बहस करने लगे। लेकिन एसडीएम ने किसी की भी नहीं सुनी और सभी पांचों शादी के आयोजकों पर मामला दर्ज कर हिदायत दी है कि प्रशासन का आदेश नहीं माना तो सीधे जेल जाना पड़ेगा ब्यूरो रिपोर्ट उज्जैन