क्षेत्रीय
05-Dec-2020

1 छिंदवाड़ा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मिली 16वीं रैंक के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मिंटों हाल में आयोजित स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह में तत्कालीन महापौर कांता सदारंग एवं तत्कालीन निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर निगम छिंदवाड़ा को तत्कालीन निगम आयुक्त के प्रयासों से जबलपुर संभाग में प्रथम स्वच्छतम निकाय होने का पुरस्कार मिला है। इस दौरान छिंदवाड़ा के वर्तमान निगम आयुक्त हिमांशु सिंह भी खंडवा की रैंक के लिए पुरस्कार लेने पहुंचे थे। सागर जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले एवं छिंदवाड़ा निगम आयुक्त हिमांशु सिंह की सौजन्य भेंट में इच्छित गढ़पाले द्वारा हिमांशु सिंह को स्वच्छता में छिँदवाड़ा को और उच्च स्तर तक ले जाने की बात कही। गढ़पाले ने इस सफलता का श्रेय छिंदवाड़ा की जनता के साथ निगम के स्वच्छता दूतों को दिया है। 2 किनकी को पीसकर पीला रंग मिलाकर हल्दी बनाकर मुनाफा कमाने वाले एक मसाला उद्योग के खिलाफ राजस्व एवं खादय विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। शहर के ताराकालोनी में मसाला पीसने के बहाने चल रहे इस गोरखधंधे को छिँदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में पहुंची खादय़ एवं औषधि विभाग की टीम ने ताला लगा दिया। बताया जा रहा है कि मसाला उद्योग संचालक के पास खाद्य एवं गुमास्ता का लाइसेंस भी नहीं था। छापेमारी में घटिया किस्म की 12 सौ किलो मिर्ची पावडर, ढाई सौ किलो हल्दी, 30 किलो किनकी सहित कई प्रकार के कलर रखे हुए मिले। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि राजपाल चैक स्थित मसाला उद्योग में मिलावटखोरी जैसा कृत्य किया जा रहा था इसलिए खाद्य एवं औषधि विभाग और राजस्व विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई। हालांकि उद्योग संचालक द्वारा लोगों के लाए गए खड़े मसाले को पीसने की बात कही गई। 3 नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला पुरातत्व परिषद के द्वारा देवगढ़ में श्रमदान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया जा रहा है। जिसमें जिला पंचायत की सक्रिय सहभागिता है। बताया गया है कि दल में 50 सदस्यीय टीम शामिल है जो शनिवार को देवगढ़ के लिए रवाना हुई है यह दल सात दिनों तक श्रमदान करेगा। 4 प्रसिद्ध संत रावतपुरा सरकार छिन्दवाड़ा की बेटी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के निज निवास पर पहुचे। जहा इस राज्यपाल सुश्री उइके ने वीडियो कालिंग के माध्यम से रावतपुरा सरकार का अभिनंदन किया । वही इस अवसर पर राज्यपाल की ओर से शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर, पीजी कालेज प्रिन्सिपल अमितांभ पांडे, राजेन्द्र मसकोले, अलका पांडे, गीता सोलंकी, नितिन जैन ने रावतपुरा सरकार का अभिनंदन किया। 5 खनिज निरीक्षक महेश नगपुरे एवं स्वाति ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से जिले की तहसील सौंसर एवं पांढुर्ना में जांच के दौरान पांढुर्ना क्षेत्र में खनिज गिट्टी एवं मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए 02 वाहन जप्त किए गए। उक्त वाहनों को खनिज नियमो के अंतर्गत जप्त कर थाना परिसर पांढुर्ना की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। उक्त प्रकरणों में खनिज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। 6 लंबित सैंपलों की जांच के बाद शनिवार को जिले में 09 पाजिटिव मिले। और 15 संक्रमितों की उपचार के बाद छुटटी हो गई। जिसके बाद आइसोलेशन में 66 सक्रिय मरीज भर्ती हैं। जबकि कुल 2156 संक्रमितों में से 2051 की छुट्टी हो चुकी है और 39 की मौत प्रशासनिक रिकार्ड के अनुसार हुई है। जानकारी के अनुसार 292 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी लंबित है। 7 छिंदवाड़ा महापौर कांता योगेश सदारंग एवं पूर्व नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान में भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एफडीडीआई ऑडिटोरियम इमलीखेड़ा में हुआ जिसमें मुख्य रूप से कलेक्टर सौरभ सुमन, एसडीएम अतुल सिंह, निगम कार्यपालन यंत्री ईस्वर चन्देली, एनएस बघेल सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 8 जुन्नारदेव में ब्लाक कांग्रेस द्वारा किसान विरोधी केंद्रीय काले कानून की खिलाफत, रासायनिक खाद किल्लत, मक्के के एमएसपी, बिजली समस्या, किसान सम्मान निधि वापस करने किसानों को दिये जा रहे नोटिस, खाद्यान्न पात्रता पर्ची निरस्त करने के विरुद्ध आगामी समय मे आंदोलन की रणनीति बनाकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन पुलिस थाना जुन्नारदेव में अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) मधुवंत राव धुर्वे को सौपा गया। कार्यक्रम में जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के साथ ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, अशोक विश्वकर्मा, प्रदीप शर्मा, रमेश साहू बाबा बेग, सुधीर लदरे, अरुण साहू, राजुद्दीन सिद्दीकी,उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। 9 जुन्नारदेव में कपड़ा बैंक द्वारा जरूरतमंद गरीबों को कपड़ों का वितरण किया गया स इस अवसर पर अध्यक्ष कपड़ा बैंक हेमलता महेश्वर अध्यक्ष, हरीश नागले, यशदीप जैन साक्षी चैरसिया, एजाजखान , कुंजगाला , प्रदीप जैन , हाजी शाहिद, मौजूद थे। 10 नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम सुहागपुर मे जन जागरूकता के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी के साथ 12दिसंबर के नेशनल लोक अदालत की जानकारी दी । 11 नाली में कचरा, नही होती समय पर सफाई आदि समस्याओं को - सहायक आयुक्त अनंत कुमार धुर्वे ने वार्ड 29 के भ्रमण के दौरान सुनी। समाजसेवी राहुल मालवी ने भी वार्ड वासियो की समस्याओं को सहायक आयुक्त से बताया। 12 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा के विधायक कमल नाथ 9 दिसंबर को दोपहर सवा 1 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली से प्रस्थान कर दोपहर पौने 2 बजे छिन्दवाड़ा आयेंगे और होटल एकॉर्ड में आयोजित स्थानीय विवाह कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम सवा 4 बजे विशेष विमान से छिन्दवाड़ा से जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे । 13 केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंग पटेल 6 दिसंबर को प्रातरू 8 बजे विदिशा से सलामतपुर, रायसेन, सुलतानुपर, पिपरिया व तामिया होते हुये दोपहर एक बजे सर्किट हाउस छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे और दोपहर देढ बजे जयदेव फर्म एंड रिसोर्ट छिन्दवाड़ा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सर्किट हाउस छिन्दवाड़ा आयेंगे और यहां से शाम 6 बजे नागपुर के लिये प्रस्थान करेंगे । 14 केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि बिल वापस लेने के संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महासचिव सतीश नागवंशी के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर छिंदवाड़ा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य मांग किसान कानून वापस लिये जाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य एम. एस. पी. लागू किये जाने के साथ ,बिजली बिल संशोधन विधेयक वापस लिये जाने की मांग सामिल है।


खबरें और भी हैं