1 कलेक्टर सौरव सुमन ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को शिकायतो का गम्भीरता से निराकरण के निर्देश दिए। उंन्होने कहा कि सी.एम.हेल्पलाईन के अंतर्गत बिना अटैंड किये अगले स्टेज पर शिकायत का आवेदन जाने पर जितने दिनों तक अधिकारी द्वारा शिकायत को नहीं देखा गया है, उतने दिनों का संबंधित अधिकारी का वेतन काटने के निर्देश दिये।इसके साथ ही उन्होंने राशन से सम्बंधित मामलो का निराकरण प्राथमिकता से करने के लिए भी अधिकारियों से कहा है। 2 नगर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छिंदवाड़ा ने ट्रैफिक पुलिस का सम्मान किया। यातायात थाने में ट्रैफिक डीएसपी सुदेश सिंह सहित स्टाफ का सम्मान साल श्रीफल हार फूल माला लेकर, साथ ही हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले एवं सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने वालों को भी बुके एवं फूल देकर सम्मानित किया 3 पांढुर्णा विधायक निलेश उइके के पिताजी एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय पूसाराम की पुण्यतिथि समारोह पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उनके निज निवास रजोलारैयत में आयोजित भव्य रामसत्ता प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण एंव महाप्रसाद भंडारे के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता में आये मंडलियों की प्रस्तुति के दौरान ही दर्शकों के साथ जुनारदेव विधायक सुनील उइके एंव पांढुर्ना विधायक निलेश उइके भी मन्त्रमुग्ध होकर झूम उठे। जुनारदेव विधायक सुनील उइके ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास का आधार उसकी संस्कृति है। ऐसे आयोजनों से ही हम हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रख सकते है। 4 विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के छात्र गौरव चांडक पिता संजय चांडक ने 2019-20 की सिल्वर जोन अंतर्राष्ट्रीय टेलेंट हंट ओलंपियाड में षानदार प्रदर्षन करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। छात्र गौरव चांडक ने राज्य स्तर एवं क्षेत्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान तथा विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित किया। इस उपलब्धि पर गौरव को गोल्ड मेडल एवं ट्रॉफी सिल्वर जोन इंटरनेषनल ओलंपियाड की ओर से प्रदान की गई। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. षेषराव यादव, प्रषासिका डॉ. विजया यादव, प्राचार्य ए श्रीनिवास राव, एवं विद्यालय परिवार ने गौरव चांडक की इस सफलता एवं उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 5 जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 3 व्यक्ति स्वस्थ हुये हैं , जबकि आज 2 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुशील राठी ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 2 466 व्यक्तियों में से 46 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 2 388 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 32 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। 6 ख्8रू21 च्ड, 2/1/2021, टपदंल श्रइच म्Ûच ब्ूंरू खनिज जांच नाकों में वाहनों की सतत रूप से जांच करके अवैध कार्याे मे लिप्त वाहनों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने के भी निर्देश टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने दिये। ।कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यलय के सभाकक्ष में खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी दक्षिण, पश्चिम एंव पूर्व वनमण्डल, क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला, जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार एवं खनिज विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे । 7 लगातर तीन दशकोंसे शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों, सहायक शिक्षकों, प्रधानपाठक, व्याख्याताओं एवं प्राचार्यों को पदोन्नति एवं पदनाम का लाभ नहीं मिल रहा है जिसे अपग्रेड किए जाने की मांग करते हुए आज मप्र प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कई समस्याओं के हल करने का ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ ने बताया कि कोरोना क ाल में लंबित मंहगाई एवं लंबित वेतन वृद्धि का भुगतान नहीं किया गया। पुरानी पेंशन योजना के साथ अनुकंपा नियुक्ति में भी शिथिलता की मांग की । 8 लॉक डॉउन के समय एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक की मौत हो गयी और दूसरेको ठीक से इलाज भी नही मिल पा रहा। आज पांढुर्ना के इस आदिवासी के साथ कलेक्ट्रेट पहुचे गोंडवाना महासभा के जिलाध्यक्ष ने सहायता मिलने तक धरना करने की चेतावनी दी है। ब्रेक 9 श्री अख्लेशावरनंद महाराज वाल्मिकी समाज में जगदीश गोदरे के घर पहुचकर उनके घर भोजन किया। कार्यक्रम में अभिलाष गोहरे , उदय गौहर ,सुभाष, नीरज गोदरे, अरविंद गोदरे , जयवंत गोदरे, नीरज डागोर, आदि सम्मिलित रहे। 10 जुन्नारदेव नगर के वार्ड क्रमांक 8 निवासी महेंद्र नामदेव ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली द्य सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर अपने सुने घर मे युवक ने छत मे फंदा डाल कर घर का प्रवेश द्वार अंदर से बंद कर झूल गया द्य जिससे मौके पर मत्यु हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवा कर पी एम के लिए शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी कक्ष में रखा गया है। पीएम के बाद मृतक का शव उसके परिवार को सौंपा गया द्यघटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है द्यआत्महत्या आखिर क्यों कि इसको लेकर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है द्य 11 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे का प्रतिदिन धरना प्रारम्भ कर दिया गया है। इसी क्रम में स्थान ’प्रशासनिक भवन एम पी ई बी कार्यालय चक्कर रोड छिंदवाडॉ के पास सायं 5.30 से 6.30 तक धरना दिया गया तथा युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की गई। पॉवर इंजीनियर्स द्वारा यह धरना प्रतिदिन दिया जाएगा जब तक कंपनी कैडर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भेदभाव समाप्त कर उनकी मांगों का निराकरण नही हो जाता। मांगो का निराकरण न होने पर संगठन द्वारा आन्दोलन के अगले चरण में 21 फरवरी को अनशन, 22 फरवरी को कैंडल मार्च तथा 23 फरवरी को कार्य बहिष्कार जैसे स्टेप भी लिए जाएंगे। 12 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जगमोहन लाल श्रीवास्तव की प्रतिमा के न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपा । 13 स्वच्छ भारत मिषन टीम द्वारा आज वार्ड क्र. 41 में दीनदयाल पार्क के पास वार्ड क्र. 44 में पहाड़े कालोनी तथा वार्ड क्र. 43 में सिंधी मोहल्ला गुरूद्वारे के पास स्थानीय नागरिकों के बीच स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 प्रमोषन अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता क्रार्यक्रम आयोजित किये गए। जिनमें लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। स्वच्छता एप पर सिटीजन फीडबैक दर्ज कराया गया, 14 केंद्र सरकार का बजट गरीबों से सस्ता राशन छीनने, बच्चों को शिक्षा से वंचित करने, युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते बंद करने वाला है। वित्त मंत्री ने सरकारी संसाधनों की नीलामी के रास्ते तैयार कर दिए हैं। पेट्रोल डीजल पर सेल लगाकर मध्यम वर्ग के लिए मुसीवतें पैदा कर महंगाई को स्थाई कर दिया। केंद्र सरकार बीपीसीएल, एयर इंडिया, शिपिंग कॉर्पाेरेशन, कंटेनर कॉर्पाेरेशन, आईडीबीआई बैंक और इसके अलावा दो और बैंक भारत अर्थ मुवर, पवन हंस, नीलाचल इस्पात, एक सामान्य बीमा कंपनी को बेचने जा रही है। जन विरोधी बजट का कामगार कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं झुग्गी झोंपडी प्रकोष्ट ने फव्वारा चैक पर बजट के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध किया और सरकार जन विरोधी बजट वापस लेने की मांग की। 15 नगर निगम के उपयंत्री दिवाकर चेडगे का सुबह निधन हो गया । हार्ट अटैक पड़ने पर कुछ दिनो से नागपुर में भर्ती करवाकर इलाज किया जा रहा था। अंतिम यात्रा उनके निवास चंदन गांव छिंदवाड़ा से दोपहर बाद निकाली गई जिसमें नीगम के अधिकारी कर्मचारी व शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहकर श्रधांजलि दिए। 16 दमुआ से लगे पिपरिया गांव में 5 दिवसीय गायत्री महायज्ञ अनुष्ठान और पावन प्रज्ञा पुराण कथा हुई। जिसके समापन में पूर्णाहुति देने के लिए जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, भाजपा विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर, सोहन सरेयाम, अपने इष्ट मित्रों सहित पहुंचे द्य इस मौके पर उंन्होने कहा कि आयोजन में सहभागी बनने के क्षण को उनके गर्व का विषय है। 17 राष्ट्रीय सेवा योजना व नेशनल कैडेट कोर द्वारा, विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए समाज सेवा, राष्ट्र सेवा के साथ अपने आप को सेवा के लिए समर्पित करते हुए अपना जन्मदिन वध्र्दाश्रम में मनाया। छिंदवाड़ा के पीजी कॉलेज की वरिष्ठ एनएसएस सवयंसेविका आरती मुर्रापे ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिजूली खर्च न करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए पी जी कॉलेज प्राचार्य डॉ अमिताफ पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगमोहन पुषाम, डॉ लक्ष्मीकांत चंदेला,डॉ शालिनी पाटिल के मार्गदर्शन में स्वयं सेविका ने अपना जन्मदिन मनाया