चुनाव में वोट को लेकर दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे हुई पत्थरबाजी सीहोर जिले के इछावर में चुनाव में वोट को लेकर मारपीट और पत्थरबाजी का हो गई हैं। जिसमे कई लोगो को चोट आई हैं। बीती रात को इछावर नगर के वार्ड क्रमांक 10 में दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी एवं लाठी-डंडे चले जिसमें कई पुरुष एवं महिलाओं को चोटे आई है। जब इस विषय में रहवासियों से चर्चा की तो उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने आकर मारपीट की है और उनका यह कहना है कि आप सब ने बीजेपी में वोट नहीं दी है। वह इस पूरे मामले में पुलिस में 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। छोटू पिता बालमुकुंद विनोद पिता शेरसिंह शुभमपिता मेहरबान राजकुमार पिता मासूम सचिन पिता रामस्वरूप निवासी वार्ड क्रमांक 10 पर एफआईआर दर्ज की गई है। वह इस पूरे मामले में जब पुलिस से चर्चा करने की कोशिश की तो पुलिस का कहना है।कि पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने लड़ाई का कारण अज्ञात बताया गया है।