क्षेत्रीय
08-Jan-2021

1 कोरोना के वैक्सीनेसन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। आज वेक्सीन को लेकर जिले की तीन स्वास्थ्य केन्द्रों में ड्राई रन किया गया.. जिसमें तीनों अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के वेक्सीनेसन से जुड़ी समस्त प्रक्रिया के बारे में बताया गया। जानकारी के अनुसार.. जिला अस्पताल ट्रामा यूनिट में 29, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुनिया में 26 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहखेड़ में 25 लोगों के साथ ड्राय रन किया गया। प्रभारी सीएमएचओ डॉ सुशील राठी ने बताया कि पूरे देश में ही कोविड19 का ड्राय रन हो रहा है। यह एक तरह का रिहर्सल है जिसमें वास्तविक में वेक्सीनेसन नहीं किया जा रहा है। 2 छिन्दवाड़ा के नगर छिन्दवाड़ा के वार्ड -10 खापाभाट, वार्ड-39 विवेकानंद कॉलोनी और वार्ड 45 विशु नगर लोनिया करबल में एक-एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ जिले में कुल 6 पजिटिवो की पहचान हुई। वही 6 की उपचार के बाद ही छुट्टी हुई। वर्तमान में हॉस्पिटल आईसोलेशनमें 78 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं। जबकि 369 सैम्पलों की रिपोर्ट आना शेष है, बता दे कि अब तक कुल 2352 कोरोना से संक्रमित हो चुके है 3 कृषि कानून बिल के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने परासिया में जंगी प्रदर्शन करते हुए कृषि कानून बिल को वापस लिए जाने की मांग रखी। बाजार चैक में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन मे कांग्रेस ने कहा कि भाजपा की यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार हो गई है। जिन्होंने किसानों के हितों को नजरअंदाज करते हुए कृषि कानून का नया बिल पारित किया है। कांग्रेस ने कानून के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी परासिया को ज्ञापन सौंपा.. प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा तिवारी, चैरई विधायक सुजीत चैधरी, सौसर विधायक विजय चैरे, क्षेत्रीय विधायक सोहन वाल्मिक, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चैधरी ,जनपद अध्यक्ष रईस खान,, सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे। 4 जरूरतमंद 60 विधार्थियो के भविष्य को संवारने के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने इन विधार्थियों की फीस अदा कर उन्हे उनके सपने साकार करने का अवसर प्रदान किया है।।राजीवभवन मे आयोजित एक सादे समारोह मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने कमलनाथ एवं नकुलनाथ की ओर से छात्र छात्राओ को चैक वितरित किये। इस अवसर पर विधार्थियो सहित उनके पालकगण भी उपस्थित हुये। 5 नरसिंहपुर रोड स्थित पंजाब नेशलन बैंक में मर्ज हो चुके ओरियंटल बैंक आफ कामर्स में आज अजीबो गरीब स्थिति देखने को मिली। एक तरफ बैंक में काफी भीड़ थी तो दूसरे तरफ बैंक मैनेजर का जन्म दिन लंच के बाद भी मनाया जा रहा था। दरअसल लंच का समय ढाई बजे से होता है जिसमें सर्वर भी डाउन था। लंच होने के समय कैशियर यहां वहां समय पास करते रहे और बाद में लंच के बाद मैनेजर की पार्टी में शामिल हो गए। जिसके कारण टोकन लेने के बाद ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई। कैशियर पेटपूजा करके जब पौने चार बजे अपनी सीट पर बैठे तक काम शुरू हो पाया। 6 कांग्रेस के पूर्व पार्षद दल ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा..इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष असगर वासू अली ने बताया कि शहर में आधे से अधिक गरीबों को राशन दुकानों से अनाज नहीं मिल रहा है। बीपीएल की राशि हितग्राहियों के खाते में नहीं पहुंची है। विधायक निधि के 80 लाख रुपए से काम नहीं किया जा रहा है। इन्ही सब समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया गया है। 7 अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील करते हुए देश प्रदेश के विभिन्न शहरों में रैली निकाली जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को छिंदवाड़ा में भी चार फाटक स्थित श्री दादाजी धुनी वाले मंदिर से वाहन रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में भगवा ध्वज लहराते हुए भगवाधारी रहे। 8 चैरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बडोसा निवासी नीलेश सडक दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गये थे.. जिनका उपचार नागपुर मे चल रहा है उनकी गंभीर स्थिति की जानकारी मिलने पर सांसद नकुलनाथ ने नीलेश बडबाईक की सघन चिकित्सा के लिए डेढ़ लाख रूपये से तत्काल सहायता प्रदान की है। आज स्थानीय राजीवभवन स्थित सांसद कार्यालय से संजय परतेती, कोठीरामधुर्वे, सुभाष परतेती, तिलकवाहने व पप्पू यादव ने सहायता राशि प्राप्त कर घायल नीलेश के परिजनो को भेंट की। 9 पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव दतिया में जिला कार्यसमिति के गठन प्रक्रिया में प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किये गए। भाजपा प्रदेश संगठन निर्देषानुसार भाजपा जिला कार्यसमिति के गठन के लिए प्रदेश प्रतिनिधि नियुक्त किए गए है जो अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में व्यापक चर्चा हेतु 2-3 दिन प्रवास पर रहेंगे । इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले से पूर्व मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव को जिला कार्यसमिति के गठन की प्रक्रिया में प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में दतिया जिले का दायित्व दिया गया है । 10 राष्ट्रीय गौरक्षा संघ के पदाधिकारी तिवडाकामठ में संचालित गौशाला में पहुचे।जहां पर उन्होने गौशाला में साफ-सफाई और ठंड से बचने के उपाय न होने पर नाराजगी जताई.. गौरक्षा संघ के जिला अध्यक्ष पं.श्रवण शर्मा ने बताया कि गौशाला में अव्यवस्थाओ के आलम को लेकर जब उन्होंने पंचायत सचिव को बार-बार फोन लगाने के बावजूद सचिव गौरक्षा संघ का नाम सुनकर फोट काटते रहे। 12 जुन्नारदेव में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आज के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में न्यू युवा खेल फ़ुटबाल क्लब छिंदवाड़ा विरुद्ध ई डी सी फुटबाल क्लब परासिया के मध्य प्रारंभ हुआ । खेल मध्यांतर तक बराबरी पर चलता रहा मध्यांतर के बाद जीत हार का निर्णय टाई ब्रेकर हुआ। बाद में छिंदवाड़ा के उदित थापा ने गोल रोकते हुए अपनी टीम को विजय दिलाई द्य मैच के बतौर मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायाधीश सिविल कोर्ट जुन्नारदेव रूपेश नायक रहे। 13 विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित योजनाओ की जानकारी ग्राम स्तर पर नहीं पहुंचने के कारण मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाते है इस हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी पी शर्मा के निर्देशन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ए के गोयल, एवं विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चैरसिया के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिला के मोहखैड विकास खंड के आदीवासी बाहुल ग्राम उमरडोह मे सदस्य श्यामल राव ने कानूनो के सम्बंध में जानकारी दी।


खबरें और भी हैं