क्षेत्रीय
सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला पंचायत सभागार में प्रेस वार्ता की, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर जिले में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे, जिसमें सीहोर नगर पालिका का मतदान पहला चरण 6 जुलाई 2022 को, बाकी शेष सभी निकायों के मतदान दूसरे चरण 13 जुलाई 2022 को संपन्न होगा, नगरीय निकाय चुनावों के लिए सीहोर जिले में 282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, सीहोर जिले में नगरीय निकाय चुनाव में कुल 194524 मतदाता मतदान करेंगे।