क्षेत्रीय
सीहोर में आज 32 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज नगर के प्रमुख चोराहो पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों के पालन करने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर पुलिस सीहोर पुलिस अधीक्षक शिशेन्द सिंह चौहान द्वारा क्षेत्र में अधिक से अधिक यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन की भावना विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव तथा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन सूबेदार प्राची राजपूत थाना प्रभारी यातायात द्वारा किया गया।