क्षेत्रीय
19-Mar-2022

शुक्रवार को भिंड होली के रंगों में डूबा नजर आया। भिंड विधायक संजीव सिंह के निवास पर भी जमकर होली खेली गई। इस दौरान विधायक संजीव सिंह भी होली का के रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के समाजसेवी इसमें डॉक्टर सिंह परिहार और उनके साथी होली के रंगों में नजर रंगे नजर आए और डांस करते हुए नजर आए वहीं हर आने जाने वालों के लिए मिठाईयां खिलाई गई। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी होली पुराने लोकगीतों फाग गाकर और सद्भाव के साथ मनाई जा रही है। भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में सभी अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारियों ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। लेकिन फाग में गाने की विवाद को लेकर उमरी थाना क्षेत्र के ग्राम कनाबर में वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच के बीच विवाद में गोली चली जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई एक घायल हो गया जब कि शहर में है पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान हर गली मोहल्ले में घूम घूम कर पुलिस व्यवस्था को देखते रहे जिससे तेज वाहन चलाने वाले और शराब पीकर उत्पात करने वालों पर लगाम कैसी रही


खबरें और भी हैं