पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार पर हमला बोला है। नकली इंजेक्शन रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले पर कमलनाथ ने कहा कि मप्र में नया कोविड माफिया पैदा हुआ है, सच्चाई बोलता हूं तो राष्टद्रोही कहलाता हूं, कुछ जानकारी मांगता हूं तो एफआईआर करा दी जाती है। पूर्व मुख्यमंत्री छतरपुर से लौटकर जबलपुर पहुंचे थे यहां पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए जमकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि आखिर नकली इंजेक्शन आया कहा से। कमलनाथ ने कहा कि प्रश्न पूछता हूं , जानकारी मांगता हूं तो थाने में एफआईआर कराई जाती है। भाजपा सरकार से कुछ पूछना भी अपराध हो गया है। जबलपुर में कोरोना संक्रमण काल के चलते लगा कोरोना कर्फ्यू अब लोगो के लिए बर्दास्त से बाहर हो गया है। मार्च से चल रहे कोरोना कर्फ्यू के चलते आम जनता का सब्र का बाँध घर में रहकर टूट रहा है। आम आदमी अगर किसी काम से घर से बाहर निकलता है तो पुलिस द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला दिया जाता है और आम आदमी पुलिस से उलझ जाता है। जबलपुर में भानतलैया इलाके में एक ऐसा भी वाक्या सामने आया है जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जब रामू सोनकर नाम का व्यक्ति बिना मास्क के अपने परिवार के साथ दो पहिया वाहन से जा रहा था। पुलिस चेक पोस्ट पर जब पुलिस के जवानो ने उसे रोका तो वह सत्तारूढ़ पार्टी का हवाला देकर पुलिस से बहस करता रहा। पुलिस ने भी उसे समझाईस दी की मास्क पहनकर बाहर निकलना है जबलपुर पुलिस अजब है,कभी आम जनता का सिर फोडऩा तो कभी मासूम बच्चों के साथ मारपीट करना अभी तक तो यह रूप पुलिस का सामने आया था पर अब जबलपुर पुलिस चोर की कहने पर आम जन की पिटाई करना शुरु कर दी है, ताजा मामला जबलपुर के गढ़ा थाने का है जहां एक चोर के कहने पर गढ़ा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची है और सरे आम युवक की पिटाई कर दी, पुलिस के द्वारा पिटाई करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है...... ..जानकारी के मुताबिक पीडि़त युवक रवि चौहान का कुछ दिन पहले अंकित से विवाद हुआ था इसी विवाद का बदला लेने के लिए मंगलवार को अंकित ने गढ़ा थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को अपनी कॉलोनी में बुलाया और फिर सरेराह उस युवक की पुलिसकर्मियों से पिटाई करवाई, बताए रह भी जा रहा है कि रवि चौहान को पिटवाने के लिए अंकित और उसकी मां ने ही पुलिस कर्मियों को बुलाया था ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढऩे के कारण नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो ऑपरेशन थिएटर चालू किए गए हैं। यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा ताकि मरीजों को ऑपरेशन के लिए इंतजार न करना पड़े। इसी प्रकार एंडोस्कोपी का विकल्प भी मेडिकल ने ढूंढ लिया है। एंडोस्कोपी से होने वाले ऑपरेशन में अब ब्रांकोस्कोपी भी सहारा बन रही है। मेडिकल के डीन डॉ. प्रदीप कसार की पहल पर नाक कान गला रोग विभाग को दो ब्रांकोस्कोपी मशीन प्रदाय की गई है। जिसके बाद दोनों ऑपरेशन थिएटर ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के ऑपरेशन के लिए खोल दिए गए। ब्रांकोस्कोपी को भी एंडोस्कोपी की तर्ज पर उपयोग में लाया जा रहा है। इधर, मेडिकल में ब्लैक फंगस के पांच नए मरीज भर्ती किए गए। 53 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए चेकिंग में जुटी पुलिस ने 72 साल के वृद्ध की खुशियां लौटा दीं। दरअसल, बैंक से पेंशन की रकम निकालकर घर लौट रहे वृद्ध को पता ही नहीं चला कि रास्ते में कब 10 हजार रुपये, बैंक पासबुक खो गया। उक्त रकम और पासबुक घमापुर चौक पर चैकिंग पाइंट पर तैनात उप निरीक्षक नवीन नामदेव, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, देवेन्द्र उपाध्याय, अटल जंघेला एवं महिला सैनिक ज्योति ठाकुर को मिली। उन्होंने बैंक पासबुक पर दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क किया परंतु कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद बेलबाग थाना प्रभारी अरविंद चौबे के निर्देश पर प्रधान आरक्षक विजय शर्मा रांझी स्थित बैंक पहुंचे और वहां से जानकारी ली। पास बुक धारक मोह. सुभान निवासी आजाद नगर अधारताल का पता चला। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घटना की जानकारी दी अनलॉक से पहले जबलपुर के लिए अच्छी खबर है कि संक्रमण को कंट्रोल करने के मामले में हम पूरे प्रदेश में टॉप पर हैं। ओवर ऑल देखा जाए तो इंदौर, भोपाल और ग्वालियर के मुकाबले जबलपुर की स्थिति काफी बेहतर है। यही वजह है कि प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबन्धन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान जनता, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की तारीफ की। इतना भर नहीं, उन्होंने आगे की स्थिति को लेकर शहर से सुझाव भी माँगे हैं कि 1 जून से होने वाला अनलॉक कैसा होना चाहिए..? जिला आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए जिले के कोविड प्रभारी बनाए गए श्री भदौरिया ने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान किन-किन गतिविधियों को प्रतिबन्धों से छूट दी जानी चाहिए। घर के बाहर मौसेरे भाई के साथ बैठे युवक पर रॉड से सिर पर जानलेवा वार करने वाले अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को लार्डगंज पुलिस ने दबोच लिया। एक आरोपी अब भी फरार है। एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। रॉयल अस्पताल के सामने कछपुरा निवासी विशाल झारिया अपने मौसेरे भाई नीरज के साथ 25 मई की रात में घर के सामने काली मंदिर के पास बैठा था। तभी वहां लकी पटेल, विशाल रैकवार, प्रिंस केवट व 17 वर्षीय नाबालिग के साथ पहुंचे। चारों ने विशाल झरिया से उसके भाई तरुण के बारे में पूछा। फिर गाली देते हुए धमकी देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने रॉड से विशाल के सिर पर वार कर दिया। वह वहीं गिर गया। चीख सुनकर मौसेरा भाई नीरज बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और भाग गए। जबलपुर में लॉकडाउन के बीच क्राइम अनकंट्रोल हो गया है। गन कैरिज फैक्टरी (जीसीएफ) अस्पताल के सामने लुटेरे ने 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान ले ली। बुजुर्ग महिला अपने 62 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से सीजीएस अस्पताल इलाज करने जा रही थी। लुटेरे ने पहले चेन छीनी फिर झुमका। इस दौरान पल्लू भी झुमके साथ खिंचता चला गया। तभी मां-बेटे बाइक से गिर पड़े और लुटेरा सतपुला से रांझी की ओर फरार हो गया। घायल मां-बेटे को जीसीएफ अस्पताल से घमापुर थाने और विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया। यहां बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। शहर के लालमाटी गोपाल होटल के पास रहने वाले 62 वर्षीय दिनेश मिश्रा सीओडी से रिटायर्ड हैं। उनके साथ उनकी 82 वर्षीय मां रानी मिश्रा भी रहती थीं। उनकी तबीयत कुछ खराब थी। शुक्रवार को दिनेश मिश्रा मां को दिखाने वीकल के आगे सीजीएस अस्पताल जा रहे थे। आरोपी ने दिनेश मिश्रा के बगल में बाइक लगाकर झपट्टा मारकर पहले रानी मिश्रा के गले में पहने गए चेन को खींचा और फिर कानों में पहने गए झुमका को छीनने का प्रयास किया पर झुमके के साथ उनकी साड़ी का पल्लू आ गया। इस झटके से बाइक अनियंत्रित हो गई। दिनेश मिश्रा बाइक लेकर मां के साथ गिर गए। उनकी मां का सिर फट गया। लॉक डाउन होने के बाद अपराधी घर मे शांत बैठ गए है ऐसा बिल्कुल भी नही है। जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने सट्टा खिलवाते एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है।दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस को इस सट्टे की खबर मिली उसने हनुमानताल थाना पुलिस टीम के साथ मिलकर मोहरिया में दबिश दी। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान आरोपी शहाबुदीन ने मौके से फरार होने की कोशिश की।लेकिन पुलिस ने उसे साढ़े दस हजार रुपयों और सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जबलपुर में लॉकडाउन के बीच क्राइम अनकंट्रोल हो गया है। गन कैरिज फैक्टरी (जीसीएफ) अस्पताल के सामने लुटेरे ने 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान ले ली। बुजुर्ग महिला अपने 62 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से सीजीएस अस्पताल इलाज करने जा रही थी। लुटेरे ने पहले चेन छीनी फिर झुमका। इस दौरान पल्लू भी झुमके साथ खिंचता चला गया। तभी मां-बेटे बाइक से गिर पड़े और लुटेरा सतपुला से रांझी की ओर फरार हो गया। घायल मां-बेटे को जीसीएफ अस्पताल से घमापुर थाने और विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया। यहां बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। शहर के लालमाटी गोपाल होटल के पास रहने वाले 62 वर्षीय दिनेश मिश्रा सीओडी से रिटायर्ड हैं। उनके साथ उनकी 82 वर्षीय मां रानी मिश्रा भी रहती थीं। उनकी तबीयत कुछ खराब थी। शुक्रवार को दिनेश मिश्रा मां को दिखाने वीकल के आगे सीजीएस अस्पताल जा रहे थे। आरोपी ने दिनेश मिश्रा के बगल में बाइक लगाकर झपट्टा मारकर पहले रानी मिश्रा के गले में पहने गए चेन को खींचा और फिर कानों में पहने गए झुमका को छीनने का प्रयास किया पर झुमके के साथ उनकी साड़ी का पल्लू आ गया। इस झटके से बाइक अनियंत्रित हो गई। दिनेश मिश्रा बाइक लेकर मां के साथ गिर गए। उनकी मां का सिर फट गया।