क्षेत्रीय
17-Apr-2021

नरसिंहपुर केन्द्रीय जेल में 300 कैदियों को जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है दण्डित एवं विचाराधीन कैदियों को लगाये गये टीके ..,, कोरोना वायरस संक्रमण 2.0 अपना भयावह रूप ले चुका है , प्रदेश में चारों और त्राहिमाम मची हुई है , अस्पतालों में वैड फुल हो चुके हैं श्मशानों में लाशों का अंबार है , वहीं टीकाकरण मे़ भी तेजी देखी जा रही है , इसी प्रकार आज जेल अधिक्षक शैफाली तिवारी के निवेदन पर जिला केन्द्रीय जेल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सजायाफ्ता एवं बिचाराधीन 45 वर्ष से ऊपर के कैदियों को टीका लगाया गया


खबरें और भी हैं