क्षेत्रीय
01-Feb-2022

1 फिर टली मेहरा तालाब के अतिक्रमणकारीयों को हटाने की कार्यवाही 2 बालाघाट में 17 करोड़ का भुगतान बकाया, भगवान भरोसे हुई पंचायत , 27 लाख मजदूरी का, 16 करोड़ 29 लाख सामग्री का भुगतान 3 युवा कांग्रेस के नेतृत्व में पीडि़त परिवार ने दिया धरना, चक्काजाम की दी चेतावनी 1 बालाघाट के बूढ़ी स्थित मेहरा तालाब पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए जहां एक ओर एनजीटी ने पूर्व में ही आदेश जारी किया था जिसके बाद जिला प्रशासन व नपा प्रशासन के द्वारा इन्हें हटाने की कवायत शुरू कर दी गई थी लेकिन बीच-बीच में यह अतिक्रमण की कार्यवाही आगे बढ़ती गई लेकिन १ फरवरी को प्रशासन के द्वारा १६ अतिक्रमणकारीयों को हटाने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। जिसके बाद भी प्रशासन के द्वारा हटाने की कार्यवाही को पुनरू फिर से आगे बढ़ा दी गई हालांकि इस मामले में तहसीलदार रामबाबू देवांगन का कहना है कि इन अतिक्रमणकारीयों के लिए जमीन चिन्हित नहीं कि गई थी लेकिन अब जमीन मिल चुकी है और 14 परिवारों में से 2 परिवार के मकान के पट्टे है और इसमें से भी 10-12 लोगों को ही जमीन उपलब्ध हो पायेगी। 2 केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से महात्मा गांधी मनरेगा योजना संचालित की गई है इस योजना के तहत ग्राम में विकास कार्य कराने के लिए पंचायतों को लाखों रूपए की राशि स्वीकृत करायी जाती है ताकि पंचायत अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य करा सके। लेकिन यहां पर बड़े ही विडम्बना की बात है कि गत वर्षों से म.प्र. सरकार के द्वारा पंचायतों में हुए निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का भुगतान से लेकर मटेरियल सामग्री तक का भुगतान रोक दिया गया है। जिससे आज बालाघाट जिले में 17 करोड़ 11लाख रूपए का भुगतान लंबित होने की वजह से जिले की पंचायत भगवान भरोसे हो गई है। जबकि इस जगह पर मंत्री, सांसद, विधायक होने के बाद भी सरकार से किसी प्रकार का बजट या स्वीकृत राशि आबंटित नहीं करवाई जा रही है जिसकी वजह से पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्य अटके पड़े है। मॉयल नगरी भरवेली निवासी आदिवासी कौल समाज के लक्ष्मीचंद कठौते की एक ही दुकान का अतिक्रमण हटाने को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा विरोध जताते हुए तोड़े गये स्थान पर पुनरू दुकान बनाकर देने व दुकान लगाने की अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर पीडि़त परिवार के साथ अतिक्रमण तोड़े गये स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तबरेज खान ने कहा कि प्रशासन द्वारा एक सप्ताह में पीडि़त परिवार को इसी स्थान पर दुकान बनाकर उसे दुकान लगाने अनुमति नहीं दिया गया तो चका जाम व उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाना तो सभी दुकानों का अतिक्रमण हटाना चाहिए किसी एक गरीब व्यक्ति का अतिक्रमण तोड़े जाना निंदनीय है। 4 कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, नीतियां और कमलनाथ सरकार कके दौरान किए गए कार्यों को मध्यप्रदेश के प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी घर चलो घर-घर चलो अभियान शुरू कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 1 फरवरी को देवास से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया शुभारंभ के तौर पर इस अभियान के तहत बैहर विधायक संजय उइके ने ग्राम पंचायत जगला के काटा बहरा एवं ग्राम पंचायत डोंगरिया के सोनझरिया टोला एवं बिटली के टिंगाटोला में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं सतत जनसंपर्क किया जिसके तहत विधायक उइके ने भाजपा सरकार की जो योजना लागू की गई है वह योजना आज भी आदिवासीयों तक नहीं पहुंच रही है तो यह कैसी योजना और उनकी इस योजना को उन्ही के अधिकारीयों के द्वारा बट्टा लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत आदिवासी बाहूल्य वन क्षेत्रों तक सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 5 बालाघाट। बालाघाट जिले में लोगो की बेपरवाह हद तब उदागर होने लगी जब दिनो-दिन कोरोना के अधिक मरीज मिलने लगे। बालाघाट में यहां एक ही दिन में १३८ कोरोना मरीज के मिलने से लोगो में एक दहशत की स्थिति बनी हुई ठीक उसी तरह लोग सड़कों पर भी बिना मास्क के घुमते हुए दिखाई दे रहे है। इसी तरह 31 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 138 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 412 हो गई है। 6 वन परिक्षेत्र दक्षिण उकवा सर्कल बिठली 2 के अंतर्गत आने वाले ग्राम लिमाटी के करीब आधा दर्जन बैगा परिवारों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच वन अधिकार पत्र प्रदान करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी वनांचल क्षेत्र में रहते है और गरीब आदिवासी है। करीब ४० वर्ष से वन भूमि पर कब्जा कर खेती करके अपना व परिवार का भरण पोषण कर रहे है। हमारे द्वारा कई बार शासन-प्रशासन से वन अधिकार पत्र व पट्टा दिलाने की मांग की गई है लेकिन अब तक हमें पट्टा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हमें शीघ्र वन अधिकार पत्र प्रदान किया जाए जिससे शासन की योजना का लाभ मिल सकें। 7 सेवा सहकारी समिति मानेगाव एवं सेवा सहकारी समिति मंडई के कार्य क्षेत्र में नवीन गेहूं खरीदी केन्द्र खोले जाने की मांग को लेकर मंगलवार को किसान संघ तहसील बिरसा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि मानेगांव व मंडई के सेवा सहकारी समिति के कार्य क्षेत्र के वृहत क्षेत्र में किसानों द्वारा गेहूं की फसल बोई जाती है, जिसे बेचने के लिए बिरसा एवं मोहगॉव शासकीय खरीदी केन्द्र जाना पड़ता है। जो कि इस क्षेत्र से १८ से २० किलो मीटर की दूरी तय करना पड़ता है, जिससे किसानों को अनेक तरह की परेशानी व असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि सेवा सहकारी समिति मानेगांव अंतर्गत शाखा बीजाटोला को नया गेहूं खरीदी केन्द्र स्वीकृत किया जाए। 8 ग्राम रटेगाँव में भागीरथ बिसेन द्वारा दान की गई भूमि पर ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर का निर्माण कर 1 फरवरी को शिवजी की विधिविधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति की स्थापना की गई और हवन पूजन पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया द्य शिव मूर्ति स्थापना को लेकर प्रातः काल से ग्रामीण बुजुर्ग, युवक, युवतियों और महिलाओ काफी उत्तसाह दिखाई दिया 9 जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरेडा निवासी सुरेंद्र मरावी ने परसवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जनपद पंचायत परसवाड़ा के सीईओ द्वारा गाली गलौज कर जूता मारने की धमकी देते हुए अपमानित किया गया । प्रार्थी सुरेंद्र मरावी ने लिखित शिकायत में बताया कि ग्राम कुंडा में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था जो कि गुणवत्ताहीन हो रहा है जिसकी शिकायत लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परसवाड़ा को करने उनके कार्यालय गया था। उसी समय सीईओ साहब से नाली निर्माण को लेकर बातचीत कर रहा था इसी दौरान सीईओ ने मेरा नाम पूछा तभी सीईओ द्वारा मुझे ऑफिस से निकल जाने के लिए कहा और गालियां दी ।


खबरें और भी हैं