क्षेत्रीय
19-Nov-2020

भाजपा द्वारा आगामी 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा । भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , संगठन मंत्री सुहास भगत , सहित भाजपा के अन्य संगठन के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए । बैठक संपन्न होने के बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रशिक्षण की एक सतत प्रक्रिया है । जिसके तहत नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति और विचारधारा से जुड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाता है । इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की ।


खबरें और भी हैं