क्षेत्रीय
कोरोना की वैक्सीन जल्द ही आने के आसार हैं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा तेजी से कोरोना का वायरस फैल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना इस कदर फैल गया है कि सिस्टम के हाथ पांव फूलने लगे हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि दिल्ली में 90 फीसदी आईसीयू बेड भरे हुए हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र से 250 आईसीयू बेड की पहली खेप जल्द मिलेगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली को केंद्र से 750 आईसीयू बेड मिलेंगे. फिलहाल, दिल्ली में 26 हजार कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कोरोना के 16 हजार बेड हैं. भीड़ में जाने से संक्रमण का डर है.