क्षेत्रीय
06-Jun-2022

इछावर नगर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है तो दूसरी ओर जनपद कार्यालय में पानी को बर्बाद किया जा रहा है अधिकारियों की आंखों के सामने ही वाहनों की धुलाई की जा रही है जिस से जनपद कार्यालय कार्यालय न होकर वाहन वाशिंग सेंटर बन गया है। जहा पंचायत चुनाव मे आसपास के गांवो से आने वाले लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर उधर पानी के लिए भटक रहे वही दूसरी ओर इछावर जनपद कार्यालय में धड़ल्ले से टू व्हीलर फोर व्हीलर की धुलाई की जा रही है।


खबरें और भी हैं