क्षेत्रीय
21-Dec-2020

नरसिंहगढ़ तहसील क्षेत्र में इस वर्ष खरीफ फसल सोयाबीन में प्राकृतिक आपदा के कारण फसल को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने हाइवे पर जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ जिले में 1547 लाख रुपए राहत राशि के रूप में स्वीकृत हुई है लेकिन अभी तक किसानों तक नहीं पहुंची, जबकि राजगढ़ जिले की एकमात्र तहसील सारंगपुर में यह राशि किसानों तक पहुँच चुकी है। इस भेदभाव के विरोध में किसानों ने ब्यावरा-भोपाल रोड पर चक्का जाम किया । किसानो ने चेतावनी दी है कि अगर 8 दिन में कार्यवाही नही होती, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । वहीं नायब तहसीलदार ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम तिन्दोनिया ,जामुनिया गोप चौहान , जामुनिया गणेश , जामुनिया जोहार, बरखेड़ा अमरदास , पालखेड़ी ,मिरुखेडी सहित कई ग्रामों के किसान मौजूद रहें ।


खबरें और भी हैं