देश मे पुन: फिर से कोरोना महामारी के फैलने से अब होली जैसे रंगो का त्यौहार का भी रंग फिका हो गया है। क्योकि प्रदेश सरकार के द्वारा संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ते देख प्रदेश के सभी जिलो के साथ साथ बालाघाट में भी हुडंदंगियो पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही देर रात तक वाहनो से घूमने फिरने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी तरह २८ मार्च की रात नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलो में कोरोना के भय को देखते हुए होलिका दहन किया गया। यहा यह बता देना लाजमी होगा कि विगत मार्च २०२० में कोरोना की दस्तक भारत मे होकर अपने पांव पसार लिया था चाहे जिला प्रशासन कोरोना से बचने के लिए कितना ही उपाए बता दे लेकिन शहरवासी इस उपाए को मानने के लिए इंकार नजर आ रहे है। इसी तरह का जीता जागता नजारा होली पर्व के अवसर पर बाजारो मे सजी बताशा और पिचकारियो की दुकान मे देखने को मिला। जहां पर दुकानदारो के चेहरो पर मास्क गायब है तो कहीं ग्राहको के चेहरो पर मास्क नजर नही आ रहा है। इससे यह माना जा रहा है कि कहीं ना कही अपने ही शहरवासी कोरोना महामारी को अपने घरो तक दस्तक देने के लिए तैयार है। वन विभाग के बालाघाट वनपरिक्षेत्र सामान्य के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुर्थीटोला में गत २४ जनवरी २०१९ को बाघ का शिकार हुआ था। जिसमें वन विभाग के द्वारा नौ आरोपियों को नामजद आरोपी बनाया था जिसमें एक आरोपी को छोडकर ८ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जो माननीय न्यायालय के द्वारा जमानत याचिका पर रिहा कर दिया गया है भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा अधिकृत हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोट्र्स गवर्नमेंट आफइंडिया हरियाणा कराटे स्टेट स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडियन यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में २१ मार्च से २४ मार्च तक हरियाणा स्पोट्र्स कराटे एसोसिएशन द्वारा नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में पहुंचे हरियाणा स्पोट्र्स कराटे एवं नेशनल कराटे फेडरेशन एनके ऐफ गवर्नर बॉडी के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश राज्य के प्रेसिडेंट वरुण शर्मा इंदौर जिले के ११ कराटे खिलाड़ी एवं बालाघाट जिले के ७ खिलाडय़िों ने अपनी सहभागिता की जिसमें बालाघाट कराटे स्पोट्र्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ एवं मध्य प्रदेश राज्य के कोषाध्यक्ष संतोष पारधी नेतृत्व में जिला के खिलाडय़िों ने छह कांस्य पदक एक रजत पदक अर्जित कर सम्मानित किया गया होली जैसे खास पर्व के पहले ग्रामीण ंअंचलो में मजदूर किसानो के बीच अनाज और राशन को लेकर मारामारी देखी जा रही है। खासंकर गरीब वर्ग के छोटे किसान और गरीब मजदूरो का राशन के अभाव में बुरा हाल है। पिछले कई महिनो से ग्रामीण अंचलो की राशन दुकानो में स्थिति यह है कि कार्डधारियों की तुलना में ४०-५० प्रतिशत ही अनाज भेजा जा रहा है। कई जगहो पर अभी भी घटिया अनाज लेने व खाने को लोग मजबूर है। शासन प्रशासन इस गंभीर मसले पर बगले झांकते दिखाई दे रहा है। वही बालाघाट जिले की राशन दुकानो में अनाज की कमी को लेकर लांजी विधायक हीना कांवरे ने गंभीरता दिखाते हुए सवाल खडे कर दिये है। यदि समय रहते व्यवस्था ठीक नही हुई