क्षेत्रीय
19-Nov-2020

1 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्याम दास मसानी का 18 नवंबर को भोपाल में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान पत्नी श्रीमती साधना सिंह एवं परिजनों के साथ स्वर्गीय श्री मसानी की पार्थिव देह को लेकर एयर एम्बुलेंस से गुरुवार को सुबह गोंदिया पहुंचे । अपरान्ह 4 बजे स्वर्गीय श्री मसानी का गोंदिया पिंडकेपार स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय श्री मसानी की अर्थी को कांधा दिया और अंत्येष्टि में शामिल हुए। इस दौरान बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के पी व्यंकटेश्वर रावए कलेक्टर दीपक आर्यए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी उपस्थित थे। 2 बालाघाट खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर बालाघाट के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम में शयोगेश डोंगरेए वाजिद मोहिब ए शरद चंद्र साहू एवं श्रीमती संध्या मार्को द्वारा बालाघाट शहर की बस स्टैंड स्थित सती माता मिष्ठान भंडार स्टेट बैंक के सामने स्थित वैशाली राजपुरोहित इतवारी बाजार स्थित भगवती राजपुरोहित मिष्ठान भंडार एवं हनुमान चौक स्थित कांति स्वीट्स पर जांच निरीक्षण की कार्यवाही की गई तथा विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की भौतिक रूप से जांच की गई मैजिक बॉक्स की सहायता से कुल 43 नमूनों की जांच की गई 3 दीपावली पर्व गाय खिलाने के बाद से ग्रामीण अंचलों में मड़ई का दौर प्रारंभ हो गया है। कोरोना संक्रमण के बावजूद भी मड़ई में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पुरानी परम्परानुसार आज भी जिला मुख्यालय से लगे समीप गांव सहित ग्रामीण अंचलों में मड़ई लग रही है और दुकानदारों द्वारा भी दुकान लगाई जा रही है और लोग मेले में जमकर खरीददारी कर मड़ई का आनंद ले रहे है। लेकिन कोरोना को देखते हुये रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कम ही हो रहा है। गौरतलब हो कि गाय खिलाने के तीसरे दिन जिला मुख्यालय से सटे ग्राम गोंगलई में पुरानी परम्परानुसार इस वर्ष भी मड़ई भरी। 4 बालाघाट नगर के मोतीनगर चौक से गायखुरी पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र तक सडक़ पर जगह.जगह बने बड़े.बड़े गड्ढे से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सडक़ के साइड सोल्डर उखड़ जाने से आए दिन र्दुघटना होते रहती है। सडक़ पर बने गड्ढों में घरों से निकलने वाला पानी भर जाने से वाहनों की आवा.जाही से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब हो कि पॉलीटेकनिक चौक से पटवारी प्रशिक्षण तक डामरीकरण सडक़ काफी सकरी होने व साइड सोल्डर उखड़ जाने से बड़े वाहनों के गुजरने पर साइड देने में काफी दिक्कत होती है। 5 जहां एक ओर देश भर में दीपावली अमीरो के द्वारा धूम धाम से मनाई गई वही दूसरी ओर मप्र के बालाघाट जिले के आदिवासी अंचल के ग्राम बोदराघाटी के आदिवासियो की दीपावली एक काली दीपावली के रूप मे मनाते हुए देखा गया। क्योंकि इस ग्राम के बड़ो से लेकर बच्चो तक को पहनने के लिए कपड़े से लेकर घरो मे दीए जलाने के लिए यह गरीब आदिवासियो के पास नही है। लेकिन उस ग्राम में जब अपना परिवार संगठन के सदस्य हितेश अजीत ने अपने साथी पहुचे तो उन लोगो के द्वारा उस ग्राम तक पहुचकर उन छोटे छोटे बच्चो को मिठाई और कपड़े वितरण कर उनकी दीपावली मनाई। बताया गया कि जिला मुख्यालय से सौ किमी दूर सघन वन क्षेत्र नक्सल प्रभावित ग्राम बोदराघाटीएसुतजोड़ी सहित अन्य ग्राम में दीपावली मनाई वहां जाकर उन्होंने बैगा आदिवासी भाई बहनों के साथ मिलकर दीपावली की खुशियां साझा की दीपावली त्यौहार का महत्व उन्हें बताया । 6 विगत लम्बे समय से बालाघाट दूरसंचार कार्यालय के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन तक कर दिये है जिसके बाद भी सरकार के द्वारा यह कर्मचारियों कि मांगो को नहीं मानी गई हैं। इसी क्रम में गुरूवार को दूरसंचार विभाग के कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर पुनरू लंच के समय प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव नितिन ब्रम्हे ने किया एवं समस्त कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे। 7 जिले के 10 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 15 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 18 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2315 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2258 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 31 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।


खबरें और भी हैं