क्षेत्रीय
21-Apr-2021

30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन इछावर सीहोर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब लॉकडाउन 30 अप्रैल तक का बड़ा दिया गया है। जिसमें 24 और 28 तारीख को सुबह 9:00 से 11:00 तक किराने की दुकान खुलेगी। और सब्जी फल वाले गली मोहल्ले में जाकर सब्जी फल विक्रय कर सकते हैं। वही दूध की दुकान है। सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 6:00 से 7:00 तक खुली रहेगी। वही शादी समारोह में 20 तथा अंतिम संस्कार में 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे। पीटीसी इछावर से शिवराजसिंह राजपूत


खबरें और भी हैं