क्षेत्रीय
23-Sep-2021

पर्यावरण, स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बृक्षा रोपण के साथ यातायात नियम पर्चे, सडक सुरक्षा नियमों के साथ वाहन उपयोग करने की सीख, एवं वाहन के पीछे रेडियम सटीकर का महत्व समझाया गाया l आज जावर थाना परिसर में देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा सी. एस. आर. के माध्यम एवं थाना प्रभारी मदन लाल इवने के मार्गदर्शन तथा स्वास्थ्य व सडक सुरक्षा के प्रति संवेदन शीलता उत्सुकता बस डी. बी. सी. पी. एल. प्रवक्ता द्वारा पर्यावरण, स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास स्वरूप जावर तहसील के युवावो, अभिभावकों, महिलाओं व बुजुर्गो के मध्य पर्यावरण, स्वास्थ्य व सड़क सुरक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जावर थाना प्रभारी द्वारा स्वास्थ्य व सड़क सुरक्षा का महत्त्व नगरवासियों को समझाते हुवे उनको उनके परिवार की जबाबदारी व सामाजिक जबाबदारी से अवगत कराया गाया। डीबीसीपीएल प्रवक्ता व थाना प्रभारी ने बृक्षा रोपण कर पर्यावरण महत्त्व का सन्देश प्रसारित करने के साथ युवाओं को सपने देखने व उसको पुरे करने के प्रयास के लिए मेहनत करने की समझाइस दी । डी बी सी पी एल प्रवक्ता द्वारा रात्री सुरक्षा के मद्देनज़र ग्रामीण मोटर साईकिल व कार धारको को रेडियम सटीकर वाहन के पीछे चिपकने के लिए वितरण के साथ सडक सांकेतिक शिक्षा नियम पालन की प्रतिबद्धता सपथ के माध्यम से दी गयी साथ ही यातायात नियम पर्चे बितरित कर नियम का पाठ पढ़ाते हुवे जब तक नियम याद न हो परचा न फेकने की अपील की गयी । डी. बी. सी. पी. एल. प्रवक्ता ने छोटी छोटी लापरवाहियों से बड़े व् छोटे वाहन चालकों को अवगत कराते हुवे अनुनय विनय के साथ यातायात नियम पालन एवं मास्क लगाने की अपील किया। इस प्रधान आरक्षक महेंद्र जी, मृत्युंजय तिवारी, सभी पुलिस बल भद्र पाल सिंह व् सभी सम्माननीय उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं