क्षेत्रीय
21-Jan-2021

1. रेंजर 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए वाकई लोकायुक्त के चंगुल में जा फंसा।गुरूवार को लोकायुक्त के द्वारा जिले के पांढुर्ना तहसील में रेंजर दिलीप सिंह भलावी को 50 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप किया। फर्नीचर व्यापारी ने बताया कि रेंजर द्वारा हर महीने मांगी जाने वाली एक मुश्त राशि की डिमांड पूरी की जाती थी। क रीब लाख डेढ़ लाख के फर्नीचर भी वे ले चुके । उसके बाद भी उनक ी मांग बढ़ती जा रही थी। जिसके बाद उसने लोकायुक्त में शिकायत की। 2. शहर में आज फिर एक तीन मंजिला भवन पर प्रशासन का बुलडोजर चला और तीन मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया गया। इस संबंध में प्रशासन का दावा है कि सिगनेचर कालोनी के सामने बने मकान को निगम द्वारा बिल्डिंग परमीशन नहीं मिली हुई थी। जिसकी बाकायदा सुनवाई के बाद ही गिराने का आदेश पारित किया गया। गुरूवार को नगर निगम, राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में कार्यवाई करते हुए मकान को तोड़ा गया। इस दोरान खजरी से लेकर लालबाग चैक की ओर का रास्ता बंद रखा गया। 3. रजक मालवी महासभा में छिन्दवाड़ा दौरे पर आए निःशक्त कल्याण आयुक्त संदीप रजक का अखिल भारतीय महासभा रजक मालवी समाज द्वारा स्वागत किया गया। मालवी समाज की बैठक टाउन हॉल में रखी गई थी जिसमे जिले के सामाजिक लोगो के समक्ष आयुक्त निःशक्त जंन के समाज को एकजुट रहने का आवाहन किया। 4 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार, जिले के सांसद नकुलनाथ की सहमति एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी की अनु’ांसा पर संगठन के युवा एवं सक्रिय कार्यकर्ता अभिषेक वर्मा को खेल एवं युवा कल्याण विभाग मे सांसद प्रतिनिधी पद पर मनोनित किया गया है।अपनी नियुक्ति पर अभिषेक वर्मा ने समस्त वरिष्ठ नेताओ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। संगठन के सदस्य एवं ईष्ट मित्रो ने उन्हे बधाई दी है। 5 जिले में आज 4 संक्रमित मिले है जिनकी उम्र 26 साल, 38 साल औऱ 64 एवम 65 साल है। इनमें से एक मंगरूढ़ अकोला के निवाशी है तो दो बुजुर्ग महिलाएं प्रियदर्शिनी कालोनी छिन्दवाड़ा की है। जबकि एक पजिटिव रामा कोना के रहवासी है। अभी भी कोरोना के 69 सक्रिय मामले है। जबकि 2 दिन पहले एक ओर संक्रमित की मौत होने के बाद दर्ज मौतों की संख्या 45 हो चुकी है। 6 जुन्नारदेव रिलायंस फाउंडेसन जामई कलस्टर के तत्वाधान में जामई एवं तामिया के 6 पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना का प्रशिक्षण दिया गया द्य ग्राम छाबड़ा , खापाखुर्द , चोपना , खुमकाल , नौलाखापा एवं कुर्सीढाना में ग्राम पंचायत विकास योजना का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण में ग्राम के ग्राम लीडर , शिक्षकगण , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता , एएनएम , सरपंच , सचिव , सहायक सचिव , पीएचई विभाग के कर्मचारी , वन विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीणजन सहित 196 सदस्यगण सम्मिलित हुए। 7 बाल्मीकि गुरुद्वारे में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु गोविंद सिंह साहेब की जयंती के अवसर पर कीर्तन और सबद का आयोजन किया गया।इस अवसर पर निगम असिस्टेंट कमिश्नर अनंत कुमार धुर्वे सहित वाल्मीक समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे। वाल्मीक समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश गोदरे ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर समाज के वरिष्ठ लोगों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया है । 8 अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा कोयला मजदूरों की भविष्य निधि से संबंधित समस्याओं को लेकर केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के नाम ज्ञापन सौंपा। वेकोलि प्रभारी एवं संघ उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसंदरे ने बताया कि क ोयला मजदूरों की कई समस्याएं हैं जिनके निराकरण की मांग को लेकर कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त क ार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। 9 शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके की विशेष मौजुदगी में , कॉलेज प्राचार्य डॉ.अमिताभ पांडे संरक्षण में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम, डॉ.लक्ष्मीकांत चंदेला व डॉ. शालिनी पाटिल के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने पारंपारिक तरीके से ढोल बाजे के साथ स्वागत किया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में टीम लीडर चंचलेश डेहरिया, ललित साहू वरिष्ठ स्वयंसेवक दिनेश कुमार साहू, शिवसिंह डेहरिया,सतीश धुर्वे, बलराम उईके, आदि मौजूद रहे। 10 कर्बला चैक वार्ड 30 में लायंस क्लब एवं न्यू युवा परिवर्तन समिति द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए शिविर में डॉ डोडानी, डॉ अजमन क माल अंसारी, डॉ इशराद बेग और डॉ अंसारी के द्वारा तीन बजे तक दो सौ से ज्यादा लोगों के आंखों की जांच की। युवा परिवर्तन के सदस्यों ने बताया कि जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद या अन्य प्रकार की समस्याएं है उनका परासिया के नेत्र अस्पताल में उपचार किया जाएगा। 11 आयुक्त निशक्तजन कल्याण संदीप रजक की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एडवोकेसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में रजक द्वारा संबंधित विभागों से अभी तक और विशेषकर कोरोना काल में दिव्यांगजनों के हित के लिए किए गए कार्यों और उनसे संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण एस के गुप्ता के साथ ही जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे। 12 स्वच्छता के महत्व को जन जन तक समझाने के लिए हम सभी के मिले जुले प्रयास किये जाने चाहिए ताकी इन सामुहिक प्रयासों से स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार किया जा सकता हे ।इस बात की जानकारी देने के लिए नेहरू युवा केन्द्र छिंदवाड़ा के द्वारा जिला युवा समन्वयक के के उरमलिया के मार्ग दर्शन मे तामिया विकास खंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम शैहराढाना मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया । 13 राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गोंडवाना आर्ट गैलरी एवं लोक बोली कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यपाल के समक्ष आर्टिस्टों द्वारा जनजाति विशेष रंगोली,हाइपर रियालिस्टिक जनजाति पोट्रेट,मेहंदी से बने जनजाति आधारित आभूषण,मिट्टी से बने आदिवासी चेहरे,गोंड पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई।


खबरें और भी हैं