एम पी पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट में दौड़ के बाद बेहोश हुए दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके पहले कल यानि बुधवार को एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। यह पूरे मध्यप्रदेश में पहला मामला बताया जा रहा है। जब भर्ती के दौरान किन्हीं युवकों की मौत हुई है। वहीं, लाड़ले का शव देख परिजनों की चीखे निकल गयीं। जिन्हें बमुश्किल पुलिस और रिश्तेदारों ने सम्हाला।जानकारी अनुसार मंगलवार शाम 4.30 बजे दूसरी पॉली की शारीरिक परीक्षा शुरू हुई। इसमें बालाघाट निवासी इंदर कुमार लिल्हारे (29) शामिल हुए थे। उसने 800 मीटर की दौड़ पूरी की। फि र किनारे लगी कुर्सियों पर ठंडा पानी पीकर बैठ गया। थोड़ी देर में वह बेहोश हो गया। उसके नाक व कान से खून निकलने लगा। उसकी हालत खराब देख मौके पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने 15 मिनट के अंदर इलाज उपलब्ध कराने की बात कही। जिसके बाद युवक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसने आज दम तोड़ दिया। देश में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है गर्मी से निजात पाने के लिए पानी बहुत जरुरी होता है। भीषण पड़ रही गर्मी में अब लोग पानी की कीमत को समझ रहे है। धरती का जल स्तर बढ़ाने के लिए जलाशयों का होना बहुत ही अहम् होता है। जबलपुर शहर भी कभी 52 ताल तलैयों के लिए जाना जाता था आज इस शहर में नाम मात्र के ही तालाब बचे हुए है। इन्ही तालाबों में माढ़ोताल तालाब भी है जो कभी लोगो की प्यास बुझाने और भू जल स्तर को बनाये रखने में काम आता है। लेकिंन आज इस तालाब का अस्तित्व कंही भी दिखाई नहीं दे रहा है। माढ़ोताल को उसका पुराना स्वारूप दिलाने के लिए सामजिक संगठनों के कार्यकर्ताओ ने माढ़ोताल पहुंचकर मानव श्रंखला बनायी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालो का कहना था की कभी शहर की शान हुआ करता था माढ़ोताल आज इसका अस्तित्व खतरे में है इसलिए इसे बचाना जरुरी है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विधिसंवत कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जबलपुर प्रशासन मिलावट खोरो के लिए यमदूत बनकर उनके संस्थानों में पहुंच रहा है और खाद्य सामग्री में मिलावट मिलने पर सख्त कार्यवाही कर रहा है। जबलपुर के अधारताल इलाके में मसाला बनाने वाली सुप्रीम मसाला फैक्टरी में जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। बताया जाता है की मसाला फैक्टरी में चावल की भूसी पीसकर हल्दी पाउडर बनाया जा रहा है। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। जांच के लिए सैम्पल को बाहर भेजा गया है। जिला प्रशासन की टीम ने मौके से 10 बोरी हल्दी पाउडर भी जप्त किया है। जबलपुर के पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति-जनजाति बालिका छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्रावास में युवक के घुसने को हुए हंगामे को लेकर आदिवासी विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई। छात्राओं द्वारा किये जा रहे हंगामे की जैसे ही खबर आदिवासी विभाग के अधिकारियों को लगी अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामे का कारण जाना। छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने बताया की छात्रावास की बाउंड्री के पास रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के खेल मैदान में काफी समय से रेत , ईंट, अन्य मलबा पड़ा हुआ है। रेट के ऊँचे टीले होने के कारण बाहरी युवक उस पर खड़े होकर वो छात्राओं को घूरते है, यही नहीं एक युवक छात्रावास में घुस भी चुका है पिछले एक माह में इस प्रकार की ये दूसरी घटना है 'छात्राओं ने विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की थी लेकिन अधियकारियों ने इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया। विगत कुछ वर्षों से कछपुरा माल गोदाम से रेलवे द्वारा आयरन ओर ,खाद्यान्न वितरण हेतु आने वाला अनाज तथा अन्य सामग्रियों का परिवहन किया जा रहा है गौरतलब बात है कि इस परिवहन हेतु बड़े-बड़े भारी वाहन ट्रक तथा हाईवा का इस्तेमाल किया जा रहा है इन वाहनों के माध्यम से शहर के दूरस्थ इलाकों से उपरोक्त सामग्रियां कछपुरा माल गोदाम लायी जा रही हैं या फिर कछपुरा माल गोदाम से अन्य गंतव्य की ओर भेजी जा रहे हैं। रेलवे के द्वारा उपरोक्त सामग्रियों के परिवहन हेतु 24 घंटे परिवहन का आदेश जारी किया गया है। जबलपुर वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज दुबे ने अपनी माताजी स्वर्गीय कुसुम दुबे की स्मृति में जिला बार एसोसिएशन को एक वाटर कूलर भेंट किया है जिसे बार आफिस के बाहर स्थापित किया गया है. मढ़ाताल गुरूद्वारा के समीप स्थित विवादित व जर्जर मकान को ढहाने की कार्रवाई गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है। हाई कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मकान मालिक सहित इसमें रह रहे आठ किरायेदारों में हड़कंप मचा है। कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश के परिपालन में की जा रही है इसलिए ज्यादा हंगामा और विरोध नहीं हो रहा। हालांकि हंगामे और विरोध को देखते हुए प्रशासनिक अधिकािरियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।