इमलीखेड़ा में मिला लावारिस नवजात कोतवाली पुलिस ने लाई जिला अस्पताल, मासूम का इलाज जारी रामनवमी के दिन करंट से झुलसे जगदीश ने नागपुर में दम तोड़ा जामसाँवली मंदिर जा रही महिला ट्रेन से गिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज हनुमान की जनसुनवाई में पहुंचे आवेदक आवेदन देकर बजरंगबली से लगाई गुहार जाम सावली मंदिर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शहर भर के मंदिरों में हुए विविध कार्यक्रम इमलीखेडा के पास नागपुर-बैतूल राजमार्ग पर एक नवजात लावारिस हालत में मिलने की खबर कोतवाली पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने नवजात को अपनी अभिरक्षा में लेकर उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। नवजात बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि पुलिस को इमलीखेड़ा के पास नागपुर बैतुल राजमार्ग पर एक नवजात बच्चे की सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उप निरीक्षक रविंद्र पवार और आरक्षक दीपक त्रिपाठी ने उक्त स्थल पर पहुंचकर नवजात को जिला अस्पताल लाया। कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि नवजात बच्चा पूरी तरह ठीक है। फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस नवजात बच्चे की माता-पिता की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही नवजात के परिजनों की खोज की जाएगी। रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभा यात्रा के दौरान स्थानीय चार फाटक के पास करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे जगदीश चंद्रवंशी का शुक्रवार देर रात नागपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। सांसद नकुल नाथ ने जगदीश चंद्रवंशी के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है कि छिन्दवाडा शहर के वार्ड क्र. 20 से कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगदीश चंद्रवंशी जी का नागपुर मे लंबे ईलाज के दौरान निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ । इस दुःखद खबर से पूरा शहर गमगिन है ।परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ है।मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करें । जामसावली मंदिर में दर्शन करने के लिए निकली आमला की महिला ट्रेन से उतरते वक्त गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए पांढुर्णा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमला नागपुर पैसेंजर ट्रेन में हनुमान जयंती के अवसर पर आमला निवासी 55 वर्षीय महिला उर्मिला चौरे सवार हुई थी। जो जामसावली मंदिर में दर्शन करने जा रही थी। इस बीच पांढुर्णा स्टॉपेज पर महिला ने ट्रेन से उतरने की कोशिश की। लेकिन ट्रेन स्टॉपेज से आगे बढ़ गई। जिससे महिला नीचे गिर गई। इस घटना में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए सीआरपीएफ पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। छिंदवाड़ा शहर में एक हनुमान मंदिर ऐसा भी है जहां पर आवेदन लिखकर लोग जनसुनवाई में भगवान को अर्जी लगाते हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर आज इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही । जहां पर भक्त आवेदन के माध्यम से भगवान को अपनी समस्या बता रहे थे। चार फाटक के पास स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं की विशेष आस्था का केंद्र है। हनुमान जयंती के दिन यहां पर बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा। बता दे कि केसरी नंदन हनुमान मंदिर नारियल से सजा हुआ। छिंदवाड़ा जिले का एकमात्र पूर्व मुखी मंदिर है। जहां पर हनुमान प्रसन्न चित्त मुद्रा में विराजमान है। आज केसरी नंदन मंदिर ट्रस्ट द्वारा हनुमान जयंती पर मंदिर में विशेष साज सज्जा करने के साथ महाप्रसाद का वितरण लोगों को किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर जाम सावली स्थित श्री चमत्कारिक हनुमान मंदिर में भी दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर श्री चमत्कारिक हनुमान के दर्शन किए। इस अवसर पर पुलिस और प्रशासन के द्वारा खासी व्यवस्था बनाई गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आज जामसावली मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से चर्चा की। और मंदिर में चल रहे हैं निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए मंदिर परिसर में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जुन्नारदेव में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ विधायक सुनील उईके ने संकट मोचन हनुमान मंदिर और हमारे हनुमान मंदिर पहुंच कर संकट मोचन हनुमान से क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में विधायक सुनील उईके के साथ ब्लॉक समन्वयक अमरदीप राय, ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, नगर अध्यक्ष सुधीर लदरे, वरिष्ठ काँग्रेस नेता रमेश राय, रमेश साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे।