1. मिल से एक साल पुरानी धान लेकर समर्थन मूल्य पर बेचने की कोशिशों पर प्रशासनिक अमले ने पानी फेर दिया। 150 बोरी धान को अमले ने जब्त कर लिया। आरोपी धान लेकर दर्शनी ओपन कैप में बेचने ले जा रहे थे। टीम ने राइस मिल को भी सील कर दिया। प्रशासन टीम अब तक 1700 टन के लगभग अवैध धान की जब्ती कर चुकी है। इसमें यूपी-बिहार से लेकर यहां स्थानीय व्यापारियों द्वारा स्टोर कर रखा गया अमानक धान शामिल है। जानकारी के अनुसार मझौली बाइपास के पास खुड़ावल रोड पर अमले ने ट्रैक्टर-ट्रॉली एमपी 21 एए 2507 को रोका। ट्रैक्टर ट्रॉली में 150 बोरी धान लोड थी। इसे दर्शनी ओपन कैप बेचने ले जाई जा रही थी। इसे सिहोरा स्थित गोपी राइस मिल से उठाया गया था। सिहोरा तहसीलदार राकेश चैरसिया के मुताबिक कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कोई भी किसान मौजूद नहीं था। 2. विवाह की शहनाइयां बजने पर जरूर विराम लग गया हो लेकिन पिछले गिने-चुने विवाह के मुहूर्तों में हुई शादियां चर्चा का विषय बनी रहीं। कहीं दूल्हा-दुल्हन द्वारा लगाया गया मास्क, बारात में बारातियों पर छिड़का गया सैनिटाइजर के साथ-साथ शादियों में होने वाले कई नई प्रयोगों ने शादियों को यादगार बना दिया। कुछ ऐसा ही अंदाज रहा दूल्हा-दुल्हन का मंडप पर रिसेप्शन में आने का। इंटरनेट मीडिया पर लगातार इस तरह के वीडियो, फोटो अपडेज हो रहे हैं जिसमें दूल्हा-दुल्हन कहीं काला चश्मा लगाकर, काला चश्मा गाने के साथ एंट्री कर रहे हैं तो कहीं बाइक, ओपन जीप में हुई दूल्हा-दुल्हन की एंट्री चर्चा का विषय रही साथ ही सेलिब्रिटी अदांज भी नजर आया। शहर में अलग-अलग अंदाज में हुई इस एंट्री को हर किसी के बजट को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराया गया। 3. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश सभी विभागों के जिला अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ ही किया जाये । यदि किसी प्रकरण में फोर्स क्लोजर हुआ तो सबंधित अधिकारी को इसके परिणाम भुगतने तैयार रहना होगा । कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन की सौ दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने तथा जितनी जल्दी हो उनका निराकरण करने की हिदायत अधिकारियों को दी । उन्होंने विभिन्न आयोगों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों पर भी शीघ्र कार्रवाई करने तथा की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराने के निर्देश भी दिये । 4. रानी लक्ष्मीबाई बाई वार्ड 66 के अंतर्गत पुरानी बस्ती कजरवारा 1 पहले सुलभ कॉम्प्लेक्स अधूरा बना है जिमसें सफाई ,बिजली और पानी की मूलभूत व्यवस्था न होने कारण आदिवासियों लोग खुले शौच करने के लिए मजबूर है और निगम के स्वस्थ अधिकारियों की हीलाहवाली, बदहाली ये की उन्हें वार्ड में कितने शौचालय पता नही और जबकि पूरे राज्य में निगम का टॉयलेट स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है। क्षेत्रीजनो आयुक्त से की मांग है कि जल्द से जल्द व्यवस्था दुरस्त की जाए जिससे बीमारियों से बचा जा सके । 5. कलेक्टर ने धान उपार्जन व्यवस्था पर निगरानी के लिये जोनल ऑफिसर बनाये गये वरिष्ठ अधिकारियों को खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं । शर्मा ने कहा कि यदि अभी भी किसी खरीदी केंद्र पर कोई कमी रह गई हो तो जोनल अधिकारी तत्काल इसकी रिपोर्ट दें । उन्होंने खरीदी केंद्रों पर बारदानों की उपलब्धता का ब्यौरा भी बैठक में लिया । 6. जबलपुर जिले में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान मिली 1267 सैंपल्स की जाँच रिपोट्र्स में कोरोना के 43 नए मरीज सामने आए, जिन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 14852 हो गई है, वहीं 50 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।डिस्चार्ज हुये 50 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14136 हो गई है और रिकवरी रेट 95.17 प्रतिशत हो गया है। पिछले चैबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 487 हो गए हैं। 7. माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने एक बार फिर प्रशासन की टीम निकली और भानतलैया क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की। माफिया के आलीशान मकान, दफ्तर और गार्डन को ध्वस्त करने बुल्डोजर चला और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। टीम ने लगभग 13 हजार वर्गफीट में बने निर्माण को तोड़ा, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ बताई गई है। जबलपुर में जहां भानतलैया के भू-माफिया मोनू सोनकर के आलीशान मकान, दफ्तर और गार्डन पर बुल्डोजर चला। 13 हजार वर्गफीट में बने निर्माण को तोड़ा गया। मोनू उर्फ कनकर सोनकर पर पूर्व कांग्रेस पार्षद धर्मेंद्र सोनकर की दिन दहाड़े हत्या करने का आरोप है। 8. जिले में रविवार की तरह सोमवार को भी बादलों ने अपना असर दिखाया। धीमी व हल्की सर्द हवा के साथ मौसम सुहाना बना हुआ है। 24 घंटे से बारिश नहीं हुई है। धूप नहीं निकलने और बादल मंडराने से अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस रह गया है। सोमवार को सुबह 10 बजे जबलपुर का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था। वहीं रविवार की रात न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है। उत्तरी हवा आठ किमी की रफ्तार से चल रही है। इस कारण जैसे ही बादल छटेंगे, ठंडक बढ़ जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उमड़ रहे बादलों ने पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान में उछाल ला दिया है। आलम ये कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज छह डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया है। जबकि 11 दिन पहले न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 21 डिग्री सेल्सियस का अंतर था। 9. नेशनल हाइवे के बायपास और अन्य मार्गाे का निर्माण शहर के चारों तरफ तेजी से किया गया है। लेकिन सड़क निर्माण के बाद वाहन चालकों के सामने टोल टैक्स की समस्या भी खड़ी हो गई है। हाइवे से बरगी बांध जाने वालों को टोल टैक्स के नाम पर 250 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। जबकि इस मार्ग की लंबाई 28 किलोमीटर है। इस बारे में टोल टैक्स नाका वालों से किसी तरह की पूछताछ नहीं हो सकी कि आखिर इतनी कम लंबाई की सड़क के लिए इतना ज्यादा टोल क्यों लिया जा रहा है। आने वाले महीनों में शहपुरा से जबलपुर के बीच भी नया टोल नाका तैयार हो जाएगा। जिसका निर्माण भी लगभग हो चुका है। जबकि सड़क निर्माण 50 फीसदी भी नहीं हो सका है। जितनी लंबाई में सड़क का निर्माण किया गया है। उसी हिसाब से टोल का निर्धारण भी किया जाता है। लेकिन यहां लंबाई को दरकिनार कर दिया गया है। शहर के प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि इस बारे में जिला प्रशासन स्तर पर जांच व कार्रवाई होनी चाहिए।