क्षेत्रीय
22-Dec-2020

1 शहर का वार्ड 46 अजूबा वार्ड है। जहां जिसके लिए जो जगह नियत है वहा वह काम नहीं होता। मसलन नाली बना दी गई परंतु वहां पानी निकासी नहीं होती, मिट्टी भर रही है। जहां से नाली बह रही है वहां नाली का निर्माण नहीं है। खेल मैदान में कचरा जमा किया जाता है। कचरा वाहन दूर से ही आवाज देकर चला जाता है। नाले में गंदगी जमा है और तो और इस वार्ड का पार्षद कौन है यह भी आधी आबादी को नहीं मालुम। वार्ड 46 की भाजपा पार्षद बबीता मनीष निर्मलकर के पांच साल के कामों को लेखा जोखा खुद वार्ड वासियों के जुबानी सुनी जा सकती है। 2 जुन्नारदेव में गन्ना कटाइ की मजदूरी मे जा रहे ग्रामीनो से भरी ट्रेक्टर ट्राली के मनकूघांटी मे पलट जाने से करीब बीस से अधिक मजदूरो को गम्भीर चोटे आई है । सूचना पाकर पूलिस व स्वास्थ विभाग के स्थानीय कर्मचारी भी मौंके पर पहुचकर अग्रिम कार्यवाही करने मे जुट गए। वही विधायक सुनील उईके को जैसे जानकारी लगी वे घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे ज्यादा गंभीर लोगों को तत्काल छिंदवाड़ा रिफर करवाया जबकि एक गंभीर को नागपुर रेफर करवाया और ।घायलों के लिए तत्काल फल खानपान की व्यवस्था कराई 3 नरसिंहपुर मार्ग में छिंदवाड़ा से अमरवाड़ा के बीच की38 किमी की दूरी जो कभी 40 मिनट में तय हो जाती थी आज 80 मिनट लगते हैं। इस दौरान बसों को कलपुर्जे तक हिल जाते हैं लोगों की हड्डियों से आवाज तक आने लगती है। परंतु रोड निर्माण कंपनी को टोल में कोई कमी नहीं होती। वह इस खराब रोड का टोल बसों से करीब ढाई सौ रुपए वसूलती ही है। ईएमएस टीवी ने जब अमरवाड़ा से छिंदवाड़ा तक सागर से छिंदवाड़ा आने वाले बस में सफर किया तो गड्ढों में सडक या सडक में गड्ढों तो दिखे ही साथ ही आए दिन होने वाले हादसों का सबब भी मिला। बस कंडक्टर रवीन्द्र सोनी का कहना है कि बस चलाना काफी मंहगा हो चुका है एक तो यात्री नहीं रहते उस पर ऐसी रोड से पहियों की उम्र कम, अधिक डीजल भी लग जाता है साथ ही छिंदवाड़ा से सागर तक उन्हे 16 सौ रुपए टोल भी चुकाना पड़ता है। 4 लीज हटाओ अभियान समिति ने लीज संबंधी समस्याओं को लेकर आज कलेक्टर जनसुनवाई में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के प्रशासक के तौर पर जिला अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, और वार्ड क्रमांक 13, 14, 15, 17, के लीजधारियों के लीज रेंट कम करने के साथ फ्री होल्ड की दर भी कम किए जाने की मांग रखी । 5 जनसुनवाई में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 119 आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में मुख्य रूप से र, रिकॉर्ड सुधार करवाने, कोफे प्रोड्युसर कंपनी को सरकारी जमीन आवंटन करने, कब्जा हटाकर जमीन का सीमांकन करने, भरण-पोषण की राशि दिलाने मक्के की फसल की सही कीमत दिलाने, अवैध कब्जा हटाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, खाद्यान्न पर्ची दिलाने, कॉलेज की फीस माफ करने, सुदूर संपर्क सड़क निर्माण करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये । 6 मंगलवार को पांच कोरोना संक्रमित मिले और सात की उपचार के बाद छुटटी के बाद कुल पाजिटिवों की संख्या2231हो गई। वर्तमान में सक्रिय कोरोना पाजिटिवों की संख्या 28 है। जबकि आज 81 सैंपलों की रिपोर्ट भी आना बाकी है।? 7 मंगलवार को विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज दातारकर के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र में खैरीतायगाव(गोवारी वाडोना) में संचालित शाकम्बरी माईन्स में हो रहे डोलमाईट के अवैध उत्खनन एवम ब्लास्टिंग से उड़ रही धूल के सम्बंध में महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार सौसर को ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर ब्लॉक युवक काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय ठाकरे, ब्लॉक युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष राजा बोढ़े, नगर युवक कांग्रेस सौसर अध्यक्ष पवन सरोदे,ब्लॉक एनएसयुआई अध्यक्ष मनीष रुंघे,ब्लॉक युवक काँग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गावंडे ,आदि उपस्थित रहे। 8 अजाक्स संघ के अध्यक्ष पद के लिए एवं पदाधिकारियों के लिए आज से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । आज आदिवासी म्यूजियम में प्रारंभ हुई अजाक्स संघ के चूनावो के लिए 27 तारीख को संघ के सदस्यों के द्वारा वोट डाले जाएंगे 9 गत सप्ताह सम्पन्न हुये युवा कांग्रेस के चुनाव के प’चात विजयी पदाधिकारियो का आज स्थानीय राजीवभवन मे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने अभिनंदन कर उन्हे बधाई दी। इस परिचयात्मक बैठक मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी वि’ोष रूप से उपस्थित हुये।सम्पन्न चुनाव मे विधायक नीले’ा उइके को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष की कमान पुनः सौपी गयी है। उपाध्यक्ष पद पर उमे’ा चैहान, रोहित बैस, महासचिव एकलव्य अहाके, विधानसभा अध्यक्ष पद पर पिंचू बैस को जिम्मेदारी दी गयी है। 10 मोहखेड जनपद अंतर्गत ग्राम बदूनूर से आज सैकड़ों ग्रामीण पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों सहित ग्राम के सचिव का स्थानांतरण रुकवाने हेतु कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम के सचिव जगदीश सहारे बेहतर काम करने वाला सचिव है जिसका स्थानांतरण रोका जाना चाहिए। 11 लंबी दूरी, बढ़ती ठंड के दौरान किसानों को सिचाई के लिए बिजली की जरूरत अब लगातार फाल्ट का कारण बन रही है। लोड बढने से सोनाखार फीडर में फाल् ट बन रहे हैं जिसके कारण आम जनता से लेकर बिजली विभाग भी तनाव में आ रहा है। मंगलवार को एक बार फिर अचानक हुए फाल्ट के कारण करीब तीन घंटे सोनाखार फीडर से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं की बिजली बंद रही। लेकिन इसके बावजूद सारसवाड़ा के सब स्टेशन के काम में बिजली विभाग के आला अफसर रूचि नहीं ले रहे ताकि 60 किमी बिजली लाइन के दबाव को कम किया जा सके। 12 डेनियलसन डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में समीपस्थ कोलाढाना एवं झुग्गी बस्तियों में संस्था प्राचार्य प्रो श्रीमती स्मृति हाबिल की उपस्थिति में आइक्यूएसी सेल की प्रभारी डॉ कीर्ति डेहरिया एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े , एनसीसी प्रभारी माइक प्रकाश, डॉ जितेंद्र डेहरिया, बीना सेन, श्रीमती स्वाति जैन, प्रो प्रभाकर भुसान कर, प्रो निखिल मकोड़े गणेश सोनी प्रो महेश घायवट, द्वारा महाविद्यालय की समीपस्थ कोलाढाना झुग्गी बस्ती में 2 गज दूरी मास्क है जरूरी, का संदेश देते हुए सभी को कोरोना से बचाने के लिए मास्क का वितरण किया गया।


खबरें और भी हैं