क्षेत्रीय
06-May-2021

शादी से पहले दूल्हे की मौत रतलाम के रानीगांव में एक दुखद ख़बर सामने आई है। यहाँ एक परिवार में शादी की खुशियां रातो रात मातम में बदल गई। रानीगांव के डोङीया परिवार में दूल्हे अजय सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए जावरा लेकर गए लेकिन उपचार के दौरान जावरा में दूल्हे की मौत हो गई। इस दुखद घटना से गांव में भी शोक का माहौल है। जहां से 2 दिन बाद दूल्हे की बारात रवाना होनी थी वहां से आज दूल्हे की अर्थी रवाना की गई। ब्यूरो रिपोर्ट ईएमएस टीवी रतलाम


खबरें और भी हैं