क्षेत्रीय
16-Nov-2020

नगर में शनिवार को दीपावली पर्व की धूम रही और सुबह जल्दी उठकर महिला और युवतियों ने रंगों से घर की दहलीज को सजाकर मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी की। वहीं युवा और बच्चों ने जमकर आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। साथ ही दीपावली पर्व के चलते मिठाई, हारफूल सजावटी सामान से लेकर सभी प्रतिष्ठानो की दुकाने खुल गई। लोगों ने शुभ मुहूर्त में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर महालक्ष्मी की महा पूजा कर सुख-वैभव एवं धन समृद्धि की कामना की। दीपावली के पर्व पर दुकानों और प्रतिष्ठानों पर लक्ष्मीजी के साथ-साथ प्रथम पूज्य गणेश और धन के देवता कुबेर की भी पूजा की गई तथा जहां आकाश पटाखों की रौशनी से नहाया हुआ था तो धरा पर घर आंगन में सजे दीपमाला की रौशनी की कुछ अलग ही छटा बिखते हुए नजर आई। दीपावली पर्व जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। इसी तारतम्य में सोमवार को नगर मुख्यालय सहित जिले भर में गोवारी समाज के ईष्टदेव खिलिया मुठिया एवं गोवर्धन पूजा कर गाय खिलाने की रस्म प्राचीन परम्परानुसार रीतिरिवाज से निभाई गई। इस अवसर पर नगर के सरकारी बस स्टैण्ड और ग्राम कोसमी में खिलिया मुठिया मंदिर में पूजा अर्चना कर अहीर समाज द्वारा गाय खिलाई गई। हालांकि इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार कोरोना गाइड लाइन का भी पालन किया गया और दोपहर करीब १२.३० बजे गाय खिलाने की रस्म संपन्न कराई गई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं में वितरण के लिये निर्धारित मानक गुणवत्ता के विपरित १८ राईस मिलर्स के द्वारा जो चांवल प्रदाय किया गया था। उसकी जांच अगस्त महिने में केंद्रिय खाद्य नागरिक आपूतिज़् एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार के उपायुक्त विश्वजीत हलधर के द्वारा बालाघाट जिले के बालाघाट बैहर वारासिवनी में दौरा कर एस डब्ल्यू सी एफ सी आई के गोदामो में करीब दो दर्जन स्टेक चांवल रिजेक्ट किया गया था। उसकी अदला बदली आपूतिज़् निगम के जिला प्रबंधक की मिली भगत से यहां के कुछ रसूकदार मिलर्स के द्वारा कागजो में अदला-बदली शुरू कर दी है। दीप पंच महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को भाईदूज का पर्व परम्परानुसार हर्षाेल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाईयों के मंगलकामना को लेकर भाईदूज पर्व मनाया। बहनों ने नए वस्त्र धारण कर आरती की थाल से भाईयों की आरती उतारी और अक्षत रोली का तिलक लगाकर मिठाई खिलाई तथा श्रीफल व वस्त्र भेंट कर जीवन की मंगल कामना की। भाईयों ने बहनों को उपहार भेंट कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस पर्व को लेकर नन्हें-नन्हें बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम हीरापुर में २२ वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक सचिन पिता पप्पू भलावी का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई कर मर्ग कायम किया। बताया गया कि मृतक सचिन ने १५ नवम्बर की रात में परिजनों के साथ खाना खाया और कमरे में सोया हुआ था। सुबह मृतक की मां उठी तो देखी कि सचिन दरवाजा के चौखट में दुपट्टा से फंदे में लटका हुआ था।


खबरें और भी हैं