कोरोनॉ के दुष्प्रभाव से आज का दिन भी कुछ राहत भरा नही रहा। आज भी करीब तीन दर्जन लोगों ने अपनी जान गवा दी। जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं कमजोर ही साबित हो रही है। संक्रमण के बाद भर्ती मरीज की प्रतिरोधक छमता ही उसे ठीक कर रही है। यदि मरीज के हालात बिगड़ गए तो अस्पताल भी हाथ पांव मारने के अलावा कुछ नही कर पा रहे है। 35 संदिग्धों का कोरोनॉ प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे से, 3 मई सुबह 6 बजे तक जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इस दौरान लोगो को एकत्र करने वाले समस्त कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। धर्मिक स्थलों में पूजापाठ ,इबादत, परिवहन ,समस्त दुकाने, होटल में बैठकर खाना, आदि पर रोक रहेगी। शासकीय कार्यालय भी सोमवार से शुक्रवार लगेंगे। निजी कंपनियों में 10 प्रतिशत कर्मचारी काम कर सकेंगे। जिले में छिन्दवाड़ा तहसील में ही अबऑक्सीजन के 500 से अधिक जम्बो सिलेंडर भर सकेंगे।और कोरोनॉ से पीड़ित मरीजों की जरूरतें पूरी हो सकेगी। जिला प्रसाशन द्वारा ग्राम बोरिया में स्थित बालाजी इंडस्ट्ीज गैस को अधिगृहण करने के बाद 26 अप्रैल से ऑक्सीजन का उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा। प्लांट के संचालन के लिए एक समिति भी गठित की गई । इस समिति में जिला पंचायत सीईओ अध्यक्ष, जबकि जिला आबकारी अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,जिला पंचायत वरिष्ट लेखा अधिकारी, बालाजी इंडस्ट्ीज गैस ग्राम बोरिया के प्रबंधक सुनील पुंज, वार्ड 46 के जसपाल एवं मोहन नगर के ाषरद पंपालिया को सदस्य नियुक्त किया गया है। श्री श्री रविशंकर जी द्वारा निर्मित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा, कोविड-19 को देखते हुए खास योगा एवं मेडिटेशन का आयोजन श्वेता चड्डा एवं प्रभा खंडेलवाल द्वारा रखा गया था । उन्होंने बताया यह कार्यक्रम खास घर में होम क्वॉरेंटाइन रह रहे लोगों के लिए रखा गया थाहै जिसे वह घर बैठे जूम एप के द्वारा निशुल्क अटेंड किया गया। इस कार्यक्रम को रखने के पीछे का उद्देश्य लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना । योग प्रशिक्षण 19 अप्रैल से 24अप्रैल तक दिया गया। पिपला नारायणवार गेहूं ख़रीदी केंद्र में पहुंचकर विधायक चौरे ने आकस्मिक निरीक्षण किया। दरअसल कई दिनों से किसानों की शिकायतें आ रही थी की गेहूं तौलने के लिए केवल एक ही वज़न काटा है जिससे किसानों की भारी भीड़ और वाहनों की लंबी लाइन लग रही थी, विधायक विजय चौरे जी ने आज यहाँ की समिति में पहुंचकर जायज़ा लिया तथा खाद्य अधिकारी को फ़ोन पर निर्देश दिए। सौसर विधायक की पहल के पश्चात गेहूं तोलने के लिए 2 काटे लगाए गए। आबकारी के अमले ने आज शहरी सीमा के पास स्थित रोहणा गंगई के डेम के पास सघन तलाशी अभियान छेड़ा। इस दौरान लगभग 2 हजार किलो महुआ लाहन बरामद हुआ। सहायक आबकारी आयुक्त इंदर सिंह जामोद को मुखबिर ने सूचना दी थी कि डेम के किनारे बड़ी मात्रा में शराब बन रही है। सूचना मिलने पर एसी जामोद ने आबकारी अमले को कार्यवाही करने निर्देशित किया। दीनदयाल रसोई बन्द होने के बाद भूख से परेशान लोगो को राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू के नेतृत्व में कोरोना गाईडलाइन को ध्यान में रखते हुए आज राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला अस्पताल में जरूरतमंदो गरीब असहायो लोगो को फल वितरित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू जिला मीडिया प्रभारी बंटी श्रीवास्तव देवेश साहू प्रथमेश वर्मा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे से, 3 मई सुबह 6 बजे तक जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इस दौरान लोगो को एकत्र करने वाले समस्त कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। धर्मिक स्थलों में पूजापाठ ,इबादत, परिवहन ,समस्त दुकाने, होटल में बैठकर खाना, आदि पर रोक रहेगी। शासकीय कार्यालय भी सोमवार से शुक्रवार लगेंगे। निजी कंपनियों में 10 प्रतिशत कर्मचारी काम कर सकेंगे। विकासखंड चौरई में 50 बिस्तरी कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें ऑक्सीजन की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। सीएमएचओ द्वारा कन्या छात्रावास में निर्माण हो रहे कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी चौरई को निर्देशित किया है कि शीघ्र कोविड-केयर सेंटर में लगने वाली समस्त व्यवस्थाओं का इंतजाम कर तत्काल कोविड केयर सेंटर को क्रियाशील कर प्रारंभ करें ताकि चौरई ब्लॉक के मरीजों को कोरोना के का इलाज यहीं पर प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला मीडिया अधिकारी डॉक्टर प्रमोद वासनिक उपस्थित थे। तीर्थंकर महावीर भगवान के 2620 वें मंगलकारी जन्मकल्याणक महोत्सव की खुशी में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा सर्वोदय अहिँसा अभियान का शुभारंभ किया गया।कोरोना काल के चलते अभियान के सयोंजक दीपकराज जैन ने अपने ही परिवार के बुजुर्गों से अभियान का शुभारंभ किया और पक्षियों कर लिए जलपात्र भरे।