क्षेत्रीय
21-Feb-2020

मुख्यमंत्री कमल नाथ और संसद नकुल नाथ ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर छिन्दवाड़ा के पातालेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृध्दि की कामना मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में 42 करोड़ की लागत के चिकित्सा से जुड़े विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया l इस अवसर पर संसद नकुल नाथ, स्वास्त्य मंत्री तुलसी सिलावट प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे मौजूद थे l मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में अग्रणी है मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद जिला मेडिकल हब बन चुका है जिसका सीधा लाभ छिन्दवाड़ा के साथ सिवनी, बालाघाट, बैतूल और नरसिंहपुर जिले के लोगो को मिल रहा है। संसद नकुल नाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा जिले को आज 42 करोड रूपये की लागत की चिकित्सा से जुडी सौगातों के मिल जाने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये मिल सकेगी।


खबरें और भी हैं