क्षेत्रीय
02-Feb-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर बजट के बारे में संवाद किया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने इंदौर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने दिल्ली के अंबेडकर भवन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को लाइव सुना। इसी प्रकार प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री के भाषण को सुना। प्रधानमन्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आम बजट में केन-बेतवा लिंक परियोजना मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। इस परियोजना से किसानों को भरपूर लाभ होगा। किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का यह आधुनिक युग का भागीरथ काम है। अब बुंदेलखण्ड के खेतों में और हरियाली आयेगी। 2.मप्र विधानसभा की नवगठित अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कल्याण और अन्य पिछड़ा वर्गों के कल्याण संबंधी समिति की पहली संयुक्त बैठक विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि नवगठित समितियां पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी कार्यों समीक्षा करके प्रतिवेदन पटल पर प्रस्तुत करेंगी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि पहले यह संयुक्त समिति हुआ करती थी, लेकिन इन वर्गों के कल्याण संबंधी कार्यों को देखते हुए अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। 3.बेरसिया में सेवा भारती गौशाला में गायों की मौत के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जांच कमेटी का गठन किया है इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीसी शर्मा हैं । उनके नेतृत्व में कांग्रेस की जांच कमेटी पूरी घटना की जांच कर इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेंगी । और फिर इस जांच रिपोर्ट को सरकार को सौंपा जाएगा । 4.पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश मीडिया विभाग कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने बजट पर पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चापलूस बताया । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र के बजट में मध्यप्रदेश में केन बेतवा के अलावा और कुछ नहीं है बावजूद इसके मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान से कर मध्य प्रदेश के लोगों का अपमान कर रहे हैं और जमकर चापलूसी कर रहे हैं । 5पेगासस जासूसी कांड को लेकर बुधवार को युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरी । युवक कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने मोबाइलों को अर्थी पर रखकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया गया । इस दौरान युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मोबाइलों की अर्थ निकाल कर जलाया । 6.मध्यप्रदेश में धीरे-धीरे मौसम की रंगत बदलने लगी है और कड़ाके की सर्दी का दौर अब अंतिम पड़ाव पर है मौसम विभाग ने बयान जारी करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है जिससे सर्दी का प्रकोप कम होता जा रहा है ।


खबरें और भी हैं