1 पुलिस भर्ती में शामिल होने गए बेटे की मौत से मां तारा बाई का रो.रोकर बुरा हाल है कई सवालों को अपने अंदर समाए वह सिसक रही है। इस साल बेटे की नौकरी लगने की उम्मीद के साथ उसने शादी करने का सपना संजोया था। तारा बाई ने क्या सोचा था और क्या हो गया। सोचा था बेटा नौकरी करने लगेगा तो अपने पैरों पर खड़ा जाएगा लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। नौकरी पाने के लिए शारीरिक परीक्षण के लिए कराई 800 मीटर दौड़ जीतने के लिए वह जिंदगी ही हार गया। इंदर सिंह २९ वर्ष लांजी सांवरी खुर्द निवासी धेडूलाल लिल्हारे का इकलौता बेटा था। बेटे के चेहरे को देखकर तारा बाई और धेडूलाल सिसक कर रोते रहे। मां बार.बार बेहोश हो रही है तो वहीं पिता की आंखों से आंसुओं की धार नहीं टूट रही है। बेटे की मौत के रंज ने उन्हें झकझोर दिया। मानों जैसे उनकी दुनिया ही उजड़ गई हो। कृषि उपज मंडी गोंगलई में किसानों की धान का तौल सही समय पर नहीं होने से किसानों ने जनपद उपाध्यक्ष जुगल बबूरे के नेतृत्व में विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया था। जिसके बाद सचिव द्वारा किसानों को समझाईश देकर हमालों की कमी के चलते धान का तौल समय पर नहीं होने की बात कर शीघ्र हमालों व कर्मचारियों की सुविधा कराने का आश्वासन दिया। जिससे किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराने का फैसला आने के बाद मध्यप्रदेश सरकार रिव्यू पीटिशन दायर करेगी। उसकी प्रारंभिक तैयारी कर ली गई है। न्यायालय में ओबीसी वर्ग का कितना प्रतिशत है इसकी विस्तृत जानकारी पेश की जाएगी। भाजपा सरकार ने ओबीसी को पंचायत और नगरीय चुनाव में आरक्षण देने पूरी दमदारी से अपना पक्ष रखा था। भाजपा हमेशा ओबीसी वर्ग की हितैषी रही। भाजपा में ही प्रदेश में ओबीसी वर्ग के तीन-तीन मुयमंत्री रहे है। उक्त बातें अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि न्यायालय का अंतिम फैसला स्वीकार करना होगा लेकिन हम अंतिम तक ओबीसी आरक्षण के हित में लड़ाई लड़ेंगे। जिले के तिरोड़ी तहसील के पठार का ह्रदय स्थल कहा जाना वाला तिरोड़ी नगर कहने को तो तहसील है लेकिन यहाँ पर विगत लंबे समय से स्वस्थ केंद्र में डॉक्टर का आभाव बना हुआ है जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने कई बार शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया कई आन्दोलन किए लेकिन आज तक इस्थाई रूप से डॉक्टर की नियुक्ति नही को पाई जिसको चलते एक पत्रकार को जनता की समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। ज्ञात हो की कोरोना कॉल के समय इस विकट समस्या से जूझते हुए कई लोगो को मौत हो गई थी आर्ट आँफ लिविंग संस्था बालाघाट द्वारा आज परम पूज्य गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी का ६६ वाँ अवतरण दिवस (जन्मदिन) 13 मई स्वयंसेवकों के द्वारा सेवा-साधना-सत्संग के साथ सेवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें सुबह सामूहिक योग-ध्यान व सुदर्शन क्रिया की गई जिसके बाद स्थानीय सिन्धु भवन के समक्ष ब्लड बैंक वैन में 21 लोगों ने रक्तदान किया साथ ही अनेक लोगों ने ज़रूरत पड़ने पर भविष्य में रक्तदान करने का संकल्प लिया इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने भी उपस्थित होकर रक्तदान करने पहुँचे युवाओं को प्रोत्साहित करते हुऐ इसी तरह सभी युवाओं को आगे आकर रक्तदान करने की अपील करते हुऐ कहा की रक्तदान-महादान है साथ ही रात्रि 8 बजे से गुरूपूजा-भजनसँध्या और ध्यान का आयोजन किया गया