क्षेत्रीय
17-Jul-2021

1 हर वर्ष बारिश का मौसम आते ही पीजी कॉलेज रोड स्थित रेलवे फाटक के पास में पानी एकत्रित हो जाता है,यंहा सालों से रेलवे प्रशासन की उदासीनता के कारण फाटक के पास गड्ढे हो गए है जिससे बारिश का पानी यंहा एकत्रित हो जाता है ,जिससे राहगीरो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है वही के बार देखने मिला है कि महिलाएं पटरी के पास गिर कर चोटिल हो जाती है, लेकिन रेलवे विभाग द्वारा मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी जाती है, जिससे क्षेत्र वासियो में रोष व्याप्त है,इस समस्या का निराकरण जल्द नही होने से क्षेत्र वासियों द्वारा चक्का जाम धरना प्रदर्शन किया जावेगा। 2 आयुक्त हिमांशु सिंग के निर्देसानुसार अमानक पालिथीन रखने वालों पर कार्यवाही की गयी जिसमें दुकानदारो से 25 किलो अमानक पालिथीन जब्त की गयी,और समाझाईश देकर चलानी कार्यवाही की चेतावनी दी गई, इस कर्यवाही मे स्वाथ्य आधिकारी अनिल मालवी शामिल रहे। 3 जिला वेटलिफ्टिंग संघ छिंदवाड़ा द्वारा नेशनल वेटलिफ्टिंग सीनियर, जूनियर , सब जूनियर महिला , पुरूष चेम्पियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया वर्ल्ड वाइस जिम में संघ के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह बैस की अध्यक्षता में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सम्प्पन हुई उन्होंने कहा कि आगामी समय मे खेल व खिलाड़ियों को निखारने के लिए संघ द्वारा उत्तम सुविधा मुहैया कराई जाएगी । जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव रविकान्त अहिरवार ने बताया कि चयन प्रक्रिया में वहीँ खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो पूर्व में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं या उससे अधिक वेट लिफ्ट कर सकते है। 4 जिला पुलिस बल छिंदवाड़ा द्वारा पुलिस अधिकारियों का अपराध अन्वेषण कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम एफडीडीआई में रखा गया ,जिसमें सीजीएम छिंदवाड़ा द्वारा जिले भर के एसडीओपी थाना प्रभारी एवं थाने में रहने वाले स्टाफ को अपराध संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें जिले के एसपी विवेक अग्रवाल एवं एडिशनल एसपी संजीव सिंह उपस्थित रहे। 5 छिंदवाड़ा की सुंदरता को कलाकृति के माध्यम से बनाया गया है, जिसको कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सजाने के लिए जिला पंचायत सीईओ द्वारा तैयारियां की गई, इन कलाकृतियों को सुंदरता की दृष्टि से परिसर में लगाया जा रहा है जिससे परिषर की सुंदरता बढ़ेगी साथ ही लोगो को छिन्दवाड़ा के पर्यटन क्षेत्रो सड़ चित्र के माध्यम से रूबरू होंगे। 6 देश बचाओ पार्टी द्वारा आज संजू ढाबा में मनीष तिवारी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं के साथ समक्ष मनीष तिवारी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर जिम्मेदारी सौंपी गई। 7 जैन समाज के अष्टान्हिका पर्व का आज से शुभारंभ हुआ ।आठ दिन तक चलने वाला मंगल महोत्सव आषाढ़ शुक्ल अष्टमी से आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा तक चलता है,जिसमे आत्म शुद्धि एवं धर्म आराधना पर बल।दिया जाता है।इस अवसर पर सकल जैन समाज के साथ श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल, सर्वोदय अहिंसा एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के श्रावक श्राविकाओं ने कोविड गाईड लाइन के अनुसार नगर के समस्त जैन मंदिरों में भक्ति भाव पूर्वक पूजन विधान में हिस्सा लेकर धर्म आराधना की। 8 जुन्नारदेव में सदगुरू सेवा ट्रस्ट नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर विदिशा द्वारा आज शासकीय नंदलाल सूद स्कूल जुन्नारदेव में निरूशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया द्यजिसमें 225 लोगों ने निरूशुल्क जांच सेवा का लाभ लिया द्य शिविर में मोतियाबिंद की जांच चश्मे के नंबर दिए गएद्य मोतियाबिंद के चयनित मरीजों का उपचार निरूशुल्क किया जाएगाद्यसदगुरू सेवा ट्रस्ट नेत्रालय के विवेक शर्मा, शंकर साहू रूपेश सरेआम ,अनिल लाल ,विनोद प्रति, अखिलेश धुर्वे, सरवन डेहरिया, कमलेश टेकराम, लोकेश प्रजापति ने अपनी सेवाएं प्रदान की। 9 जुन्नारदेव पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में बिछड़े परिवारों को मिलाने के अच्छे प्रयास किए जा रहे हैंद्य एक प्रकरण में पति द्वारा शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट की जाने से परेशान थी द्य पीड़िता के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए पति को कड़े शब्दों में समझाया गया द्य जिस पर पति द्वारा भूल सुधार करने के वचन के साथ पत्नी को सदव्यवहार पूर्वक्र साथ रखने का वचन दिया गया द्य परामर्श केंद्र के प्रमुख अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस के सिंह के मार्गदर्शन में अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा व आहुति शर्मा सहित प्रीति श्रीवास्तव एवं रश्मि राय द्वारा पंद्रह प्रकरणों में सुनवाई करते हुए शेष आठ प्रकरणों में समझौते की संभावना पाते हुए पक्षकारों को विचार विमर्श व उपस्थिति के लिए समय प्रदान किया गया 10 हर्रई ,सोनपुर मार्ग पर कोपाखेड़ा के समीप आज एक युवक युवती बाइक अनियंत्रित होने के कारण गड्ढे मे गिर गए दोनों युवक युवती को गंभीर छोटे आई है ।ग्रामीणों द्वारा तुरंत 108 पर सूचना दी कि बाइक सवार युवक युवती बाइक से गिर जाने के कारण गंभीर छोटे आये ग्रामीनो की मदद से दोनों को समीप के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया, जंहा दोनों का उपचार जारी है।


खबरें और भी हैं