क्षेत्रीय
03-May-2021

फालतू घूमे तो होगी जेल ! सीहोर जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के लिए पुलिस ने एक बस को आईटीआई जेल बनाया है और इसे पूरे शहर में घुमाया जा रहा है। रविवार को पुलिस ने सिहोर के चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाया। घर से बाहर बिना वजह के निकलने पर अस्थाई बस को जेल मैं बिठाकर सुबह से शाम तक घुमाया जा रहा है बिना कार्य के बाहर घूमने वाले लोगों को इस बस में बैठा कर कुछ घंटो के लिए रखा जा रहा है। बाईट 01 रवि वर्मा एसडीएम सीहोर राहुल मालवीय सीहोर


खबरें और भी हैं