क्षेत्रीय
26-Apr-2021

1 जबलपुर में कोरोना महामारी का कहर इस कदर बरप रहा है इसका अंदाजा कोविड डेडीकेटेड श्मशान घाट में जलती हुई चिताए खुद बयां कर रही है, लेकिन इस बीच श्मशान घाट पर चिताओं के लिए जरूरी आवश्यक लकड़ी और कंडे के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिसकी शिकायत जबलपुर कलेक्टर तक पहुंची है, शिकायतकर्ता के अनुसार ऐसे श्मशान घाट पर जहां कोविड मरीजों का दाह संस्कार किया जा रहा है वहां पर खुलेआम लूट की तस्वीर भी देखी जा रही है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर रोक नहीं लगा रहा हैं जबकि कोरोना के इलाज पर मृतक के परिजन पहले से ही सब कुछ खर्च कर चुके होते हैं ऐसे में अंतिम संस्कार के दौरान भी यह लूट उन्हें पीड़ा पहुँचा रही है। 2 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के संस्कृत पाली एवं प्राकृतिक विभाग द्वारा वर्तमान में श्रीमद्भगवद्गीता की प्रासंगिकता विषय पर पांच दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के समापन पर कुलपति प्रोफ़ेसर कपिल देव मिश्र ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रोफेसर एडीएन बाजपेई रहे। मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष प्रोफेसर एसपी गौतम शामिल हुए । प्रोफेसर रहस बिहारी द्विवेदी सारस्वत अतिथि रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि प्रमोद पंडित भी शामिल रहे। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राधिका प्रसाद मिश्र की उपस्थिति में यह आनलाइन आयोजन किया गया। 3 कोरोना वायरस शहर में किस स्तर तक घरों में पहुँच गया है इसको इसी बात से समझा जा सकता है कि 25 अप्रैल की रात तक अस्पतालों से अलग 4680 ऐसे पीडि़त हैं जो होम आइसोलेशन में इस वायरस से जूझ रहे हैं। किसी क्षेत्र में सरकारी ऐप बताता है कि हर 500 मीटर के दायरे में 92 मरीज हैं तो एक किलोमीटर के दायरे में मरीज संख्या 188 के ऊपर है। इस तरह अलग-अलग क्षेत्रों में संक्रमण संख्या अलग-अलग है, लेकिन इसका दायरा यह तय है िक हर दिन बढ़ता जा रहा है। 4 आईपीएल क्रिकेट मैच सीरीज के शुरू होते ही सट्टा बाजार भी एक बार फिर से गर्म हो गया है। इसी कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबलपुर क्राइम ब्रांच और लॉर्डगंज थाना पुलिस ने रानीताल स्थित एक मकान में दबिश दी जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु क्रिकेट मैच पर आईपीएल सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मौके से 7 मोबाइल 1350 रुपए नगदी और चार लाख से अधिक रुपयों का लेखा-जोखा भी बरामद हुआ है। 5 जबलपुर में बीते दिनों ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा था। कई मरीजों की मौत भी हुई थी,ऐसे में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर सांसद राकेश सिंह ने भिलाई से जबलपुर को चार टैंकर ऑक्सीजन मिले यह व्यवस्था बनाई गई है। इस कड़ी में कल 20 मीट्रिक टन और आज भी 20 मीट्रिक टन लिक्यूड ऑक्सीजन लेकर टैंकर पहुंचा। राकेश सिंह के अनुसार यह जबलपुर के लिये सुखद है, जल्द ही शेष 2 टैंकर मिलने की उम्मीद है। गौरतलब हे कि आज ऑक्सीजन टैंकर पहुंचने पर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रिछाई स्थित जेनिम इंडस्ट्रीज में ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन भी किया। 6 गढ़ा क्षेत्र अंतर्गत गुलाटी पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार ने साइिकल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में साइिकल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वह दूध बांटने सुबह पांच बजे निकला था। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। गढ़ा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार की पहचान करने में जुटी है। 7 बेटी की बीमारी की बात कह धोखे से पत्नी और उसके प्रेमी को भोपाल से जबलपुर बुलाया। यहां मुख्य स्टेशन के पास की प्रकाश रेलवे कॉलोनी में ले जाकर पत्नी के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। वहां से पत्नी के पास पहुंचा और उसे लात मारकर फरार हो गया। नौ महीने पहले आरोपी की पत्नी उसे और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भोपाल भाग गई थी। सिविल लाइंस पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। 8 जबलपुर में 25 अप्रैल को सीएमएचओ दंपती सहित 807 नए संक्रमित सामने आए। सरकारी आंकड़ों में विक्टोरिया अस्पताल में 8 मौतें दर्ज की गई हैं। रांझी अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि विक्टोरिया अस्पताल में ऑक्सीजन प्रेशर कम होने से मौत हुई है। आठ मौतें इसी कारण से हुई हैं, इसकी जांच की जाए। जिले में सरकारी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज में की जा रही अव्यवस्था की पोल खुद सीएमएचओ ने खोली दी। कोरोना संक्रमित सीएमएचओ दंपती डॉक्टर रत्नेश कुररिया और उनकी पत्नी डॉक्टर रश्मि कुररिया ने प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख किया। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि जब हेल्थ विभाग के जिले के मुखिया को ही अपने अस्पतालों में हो रहे इलाज पर भरोसा नहीं है, तो आम लोगों की क्या दुर्गति होती होगी। 9 गाइड लाइन के चलते इस बार महावीर स्वामी जयंती जैन समुदाय ने अपने घरों में ही मनाई और मंगल जुलूस का भी अपने घरों में परिवार सहित आयोजन किया। जियो और जीने दो की मानवीय शिक्षा देने वाले भगवान महावीर जयंती को लेकर जैन समुदाय में उत्साह रहा। सभी आयोजन कोरोना प्रोटोकाल के तहत ही हुए। भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान महावीर स्वामी के 2630 वे जन्म कल्याण जयंती के अवसर पर संपूर्ण जैन समाज द्वारा अपने घरों पर सुबह मंगल जुलूस निकाला गया तत्पश्चात पूजा करके भगवान महावीर स्वामी की आरती की गई। 10 प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत के बीच रूक्क हाईकोर्ट ने केंद्र को कड़ी फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस अतुल श्रीधरन की डबल बेंच ने तीन याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि केंद्र यह सुनिश्चित करे कि आगे से कोई भी किसी राज्य का ऑक्सीजन न रोक पाए। हाईकोर्ट ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए।


खबरें और भी हैं