क्षेत्रीय
24-Feb-2021

1. इन दिनों मंहगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर समाज का हर वर्ग परेशान है। दिनों दिन बढ़ रही मंहगाई से लोगों का बजट गड़बड़ा गया है। बुधवार को जिले के मालवाहक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि होने के कारण माल वाहक वाहनों के भाड़े में वृद्धि करने, मेडिकल कैंप लगवाने एवं आरटीओ कैंप लगाने के साथ-साथ सुभाष चौक जय हिंद टॉकीज के सामने शौचालय निर्माण कराने की मांग प्रशासन से की है। वैनगंगा मजदूर यूनियन के तत्वावधान में जिला मालवाहक संगठन यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक लेकर मालवाहक वाहनों के मालक एवं चालक तथा कामगार हमाल मजदूरों ने आवश्यक मांगों पूरा करने के लिये सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये तहसीलदार रामबाबू देवांगन को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से उनकी विभिन्न मांगे पूरी करने मांग की है। 2 कोरोना महामारी के चलते और लम्बे समय के इन्तजार के बाद बुधवार को नगर के वार्ड क्रमांक 2 में नगर विकास के अंतर्गत सीसी सडक़ निर्माण का भूमिपूजन संपन्न हुआ। वार्डवासियों की सडक़ो की मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के अथक प्रयासों से कम समय में वार्ड क्रमांक 2 ग्राम शक्ति भवन से भंडारी के घर तक बनने वाली अनेक सडक़ो को लगभग 20 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाली 600 मीटर सडक़ का भूमिपूजन विधायक प्रतिनिधि नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरजीत सिंह ठाकुर एवं जिला भाजयुमो अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज के साथ पूर्व पार्षद श्रीमती किरण बंसत पवार सहित अन्य जिप्रतिनिधियाों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 3 बालाघाट जिले की बिरसा तहसील के कुछ ग्रामों में किसानों ने बंजर जमीन पर काजू की खेती प्रारंभ की है और उसके अच्छे परिणाम आने लगे है। इसी से प्रेरित होकर बालाघाट तहसील के ग्राम दहीगड़वा के किसान रामरतन मिश्रा ने अपने ढाई एकड़ खेत में धान की फसल को छोड़कर काजू के पौधे लगाये है। रामरतन मिश्रा अपने एवं पड़ोस के किसानों को भी काजू की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा रफ्तार योजना में ग्राम दहीगढ़वा में किसान रामरतन मिश्रा को काजू के २०० पौधे उपलब्ध कराये गये है। उनके ढ़ाई एकड़ के खेत में लगे काजू के सभी २०० पौधे दो वर्ष की अवधि के हो चुके है। किसान रामरतन मिश्रा ने बताया कि उनके खेत में धान की फसल से अधिक आय नहीं हो पाती थी। धान की खेती से प्रायरू आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपय्या वाली स्थिति बन रही थी। ऐसे में उन्हें उद्यान विभाग के अधिकारियों ने काजू की खेती में हाथ आजमाने की सलाह दी तो उसने भी इस पर अमल कर लिया है। खेत में लगे काजू पौधों की पूरी सुरक्षा की जा रही है। 4 लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम कनकी में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन रामलीला मैदान में २४ फरवरी को किया गया जिसमें बालाघाट शिवनी छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों के पहलवानों ने शामिल होकर अपने दांव पेंच का हुनर दिखाया कुश्ती में अतिथि के रूप में जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे ,जिला पंचायत सदस्य राकेश डहरवाल प्रशांत मोहारे दुर्गा पगरवार सहित अन्य शामिल रहे कुश्ती में आयोजन समिति की ओर से प्रथम पुरस्कार २५ हजार ,द्वितीय पुरस्कार १५ हजार ,तृतीय पुरस्कार ११ हजार , चतुर्थ पुरस्कार ५ हजार रखा गया है। 5 जिला अस्पताल बालाघाट में पीड़ित राजेंद्र हिरवाने ने रिपोर्ट किया कि वह 21 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे सब्जी बेचने हरीटोला कुंडे गया था जब राजेंद्र उर्फ राजू केकती के घर के सामने पहुंचा तो राजू केकती से उधार सब्जी ना देने को लेकर राजू केकती उसकोए गंदी गाली देने लगा जब राजेंद्र हिरवाने ने गाली देने से मना किया तो राजू केकती ने घर से डंडे से मारपीट किया जो उसकी पीठ और पेट में चोट लगी और वह बेहोश हो गया फिर परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई । इस मामले मे आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र केकती पिता जवाहरलाल को गिरफ्तार किया गया। 6 कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम लोगों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने कहा जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय क्षेत्रों में राजस्व, पुलिस एवं नगरीय निकाय की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है और बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। 23 फरवरी को बालाघाट नगरीय क्षेत्र में 91 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। बैहर एसडीएम गुरूप्रसाद, बालाघाट एसडीएम के सी बोपचे द्वारा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर बगैर मास्क के घूमने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।


खबरें और भी हैं